– पंतनगर के छतरपुर में घर में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
रुद्रपुर, डीडीसी। ऊधमसिंहनगर जिले में घर में ही सैक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने जब दबिश दी तो सारे रंगेहाथ दबोच लिए गए। देह व्यापार में लिप्त युवतियों के साथ पुलिस ने दो ग्राहक और दलाल महिला को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। कार्यवाही को पंतनगर थानाक्षेत्र में अंजाम दिया गया।
प्रभारी एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली कि पंतनगर के छतरपुर स्थित गायत्री विहार में एक महिला लंबे समय से घर में सैक्स रैकेट चला रही थी। इस सूचना के बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने उक्त घर में छापेमारी कर दी और जब दरवाजा खुला तो टीम आवाक रह गई। महिलाओं व पुरुष को देह व्यापार करते पाया गया। मौके से सैक्स रैकेट की संचालिका रेनू सरकार को भी धर दबोचा गया।
पुलिस की पूछताछ में संचालिका ने बताया गया कि जल्द अमीर बनने के लिए मैं घर पर ही धंधा कराती हूं। प्रति ग्राहक से 500 से 1000 रुपये कमीशन तथा धंधा करने वाली युवतियों से अनैतिक कार्य करने का आधा हिस्सा लेती हूं। मौके पर अनैतिक देह व्यापार करते पाये जाने पर संचालिका सहित तीन युवतियों व दो युवकों के विरुद्ध धारा 3/4/5/6/8 अनैतिक व्यपार निवारण अधिनियम 1956 के तहत पंतनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम में नोडल अधिकारी एएचटीयू/क्षेत्राधिकारी पंतनगर अमित कुमार, निरीक्षक बसन्ती आर्य, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, कां. नवीन गिरी, प्रियंका आर्या, प्रियंका कोरंगा, रेखा टम्टा, रमेश चन्द्र तथा भूपेन्द्र सिंह शामिल थे।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
1- चन्दन मण्डल (20 वर्ष) पुत्र खोखन मण्डल निवासी कालीनगर, जगदीशपुर, वार्ड नं. 2, दिनेशपुर जिला ऊधमसिंहनगर।
2-विश्वजीत सरकार (22 वर्ष) पुत्र विभास सरकार निवासी कालीनगर, जगदीशपुर, दिनेशपुर जिला ऊधमसिंहनगर।
3-पिंकी हाजरा (28 वर्ष) पत्नी संजय हाजरा निवासी ग्राम सुलाटी निमतला, पो. दुलाघर, सांगराल जिला हावड़ा,कोलकाता।
4-अंजली (30 वर्ष) पुत्री सुखई प्रसाद निवासी भमरौला, पो. बगवाड़ा, रुद्रपुर जिला ऊधमसिंहनगर।
5- संचालिका रेनू सरकार (56 वर्ष) पत्नी सुकुमार सरकार निवासी नेता जी नगर, वार्ड नं.-7, दिनेशपुर।