– 3 बच्चों संग बेवा को अपनाने का किया था वादा, मामले की जांच में जुटे सीओ सिटी रुद्रपुर

Udhamsingnagar News, DDC : उधमसिंहनगर के रुद्रपुर में फौजी की बेवा के अकेलेपन का फायदा उठाकर दरोगा ने उसकी अस्मत लूट ली। दरोगा ने बेवा को शादी का झांसा दिया और कहा था कि वह उसके 3 बच्चों संग उसे अपनाएगा। जब ऐसा नहीं हुआ तो महिला ने एसएसपी को लिखित शिकायत दी। पूरे मामले की जांच एसपी सिटी मनोज कत्याल ने सीओ सिटी रुद्रपुर को सौंपी है। आरोपी रुद्रपुर कोतवाली का दरोगा है।

रुद्रपुर कोतवाली इलाके की रहने वाली महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी सिटी मनोज कत्याल से मुलाकात की। बताया कि वो अनुसूचित जाति की महिला है और उसके पति फौज में थे। जिनकी हार्ट अटैक के कारण 2005 में मृत्यु हो गई। महिला के 3 बच्चे हैं। इसी बीच महिला का संपर्क पुलिस में तैनात दारोगा हरवीर सिंह से हुआ।

दरअसल, महिला के घर के सामने उत्तराखंड पुलिस में तैनात दारोगा हरवीर सिंह का मकान है। महिला की शिकायत के मुताबिक ”साल 2020 में हरवीर सिंह ने बताया कि मेरी पत्नी का तलाक हो गया है। तमाम तरह की बातें बनाकर मुझे अपने झांसे में ले लिया और साथ ही पूरे परिवार का पालन-पोषण का आश्वासन दिया। दारोगा और महिला लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगे। जब महिला ने पत्नी का दर्जा मांगा गया तो दारोगा अपने वादे से पलट गया और नए नए तरीके से शोषण करने लगा”।

आरोप है कि 26 जून 2023 को हरवीर सिंह ने अपने मकान में रहने वाले किराएदार समेत उसके बच्चों के साथ मारपीट की। जिसकी सूचना 112 पर दी गई। सूचना पर सिपाही मौके पर पहुंचे और पीड़ित किराएदार के बेटों को कोतवाली ले गए। इस दौरान कोतवाली में नाइट ड्यूटी में तैनात दरोगा विपुल जोशी ने पूरी रात उनको पीटा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि दारोगा पर कार्रवाई न कराने की बात को लेकर दबाव बनाया जा रहा है और किसी भी पुलिस के अधिकारी से शिकायत न करने की धमकी भी दी जा रही है।

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। पीड़ित की शिकायत पर पूरे मामले की जांच रुद्रपुर सीओ सिटी को दे दी है। जांच में जो भी निष्कर्ष निकलकर आएगा, वैसे ही आगे वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here