– तारीख को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें
नई दिल्ली, डीडीसी। एलान हो चुका है कि अब 18 पार वालों का वैक्सिनेशन किया जाएगा, लेकिन वैक्सिनेशन की तारीख को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। तो अफवाहों पर ध्यान न दें और नोट कर लें कि वैक्सिनेशन रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो रहा है। MyGovIndia ने ट्वीट कर कहा कि रजिस्ट्रेशन की तारीख को लेकर उड़ाई जा रही अफवाहों पर विराम लगा दिया है। बता दें कि अभी तक केवल 45 साल से अधिक उम्र वालो को ही वैक्सीन की अनुमति थी। रजिस्ट्रेशन कोविन प्लेटफार्म व आरोग्य सेतु एप पर किया जाएगा।1 मई से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होगा।
ऐसे कीजिए वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन
– कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर रजिस्टर/साइन इन क्लिक करें।
– मोबाइल नंबर या आधार नंबर डालें।
-10 अंकों का ओटीपी मिलेगा।
– साइट पर ओटीपी डालें और ‘वेरिफाई’ क्लिक कर दें।
– मांगे गए सभी विवरण दर्ज करें और रजिस्टर पर क्लिक करें।
– इसके बाद शेड्यूल का विकल्प आएगा।
– जिसे भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
– इसके बाद यूजर को रेफरेंस आइडी (Reference ID) मिलेगा।
– इससे वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिलेगा।
– फिर आपको दो कोवैक्सीन (Covaxin) और कोविशील्ड दिए जाएंगे।