– टेंट हाउस के वाहन से हल्द्वानी आ रहा था मृतक

हल्द्वानी, डीडीसी। रुद्रपुर से हल्द्वानी आ रहा टेंट हाउस का वाहन टांडा जंगल में हादसे का शिकार हो गया। आधी रात हुए हादसे में सवार युवक किसी चीज से टकरा गया और उसका शरीर क्षतिग्रस्त हो गया। उसे आनन-फानन में एसटीएच लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गंगापुर रोड रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर निवासी अबीदुर्र (22) पुत्र अलीमुद्दीन उर्फ कलीमुद्दीन मूलरूप से पश्चिम बंगाल के झारबारी गौलपाकर उत्तर दिनाजपुर का रहने वाला है। वह गंगापुर रोड में अपने परिवार के साथ रहता था और वहीं स्थित एक टेंट हाउस में काम करता था। बताया जाता है कि मंगलवार की रात वह टेंट हाउस के वाहन के साथ हल्द्वानी के लिए निकला था।

रात तकरीबन ढाई बजे वाहन टांडा जंगल पहुंचा था कि तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क से उतर कर एक पेड़ से टकरा गया। बेहद तेजी से हुई इस टक्कर में अबीदुर्र भी किसी वस्तु से तेजी से टकराया। जिसके चलते उसके शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आनन-फानन में राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसटीएच में चिकित्सकों ने अबीदुर्र को मृत घोषित कर दिया।

शराब पीकर सोया, फिर नहीं उठा
हल्द्वानी : रात शराब पीकर सोया युवक सुबह उठा नहीं। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चमेला सितारगंज ऊधमसिंहनगर निवासी पूरन सिंह (40) पुत्र छेदी सिंह यहां परिवार के साथ रहता था और घर के पास ही स्थित एक फार्म में काम करता था। बताया जाता है कि बीते सोमवार की रात पूरन ने जमकर शराब पीकर और फिर घर में सो गया। सुबह परिवार के सभी लोग उठ गए, लेकिन वह नहीं उठा। हालत बिगड़ी देख परिजन उसे सितारगंज स्थित अस्पताल ले गए। जहां से उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया और एसटीएच में उसकी मौत हो गई।

सड़क किनारे बैठे अधेड़ को ट्रक ने कुचला
हल्द्वानी : सड़क किनारे बैठे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हरिपुर तुलाराम पूर्णानंद गोरापड़ाव निवासी प्रकाश जोशी पुत्र जय प्रसाद जोशी ने मुखानी पुलिस को दी तहरीर में कहा, बीती 25 जनवरी की शाम को टाटा मोटर्स खड़िया फैक्ट्री के गेट के पास रोड से दूर कच्चे में उनके चाचा बैठे थे। तभी तेजी से आए ट्रक संख्या आरजे 02 जीबी 3916 उन्हें कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here