
– ओखलकांडा के पतलोट-अमजड़ मोटर मार्ग की दशा सुधारने के लिए एसडीएम, एआरटीओ, पीडब्ल्यूडी और पुलिस मौके पर
9 people died after vehicle fell into ditch, DDC : जिसका अंदेशा संभागीय परिवहन विभाग ने कुछ माह पहले जताया तो वो हादसा हो गया और इस हादसे में जब 9 लोग हमेशा के लिए सो गए तब प्रशासन नींद जागा। शुनिवार को कई विभागों के अधिकारी सड़क की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए पतलोट-अमजड़ मोटर मार्ग पर पहुंचे। संयुक्त स्थलीय निरीक्षण हुआ और सड़क सुधारीकरण का कागजी खाका खींचा गया।
बता दें कि गुरुवार को पीपलपानी (शोकसभा) में शामिल होने जा रहे पिकअप में सवार 11 लोग हादसे का शिकार हो गए। घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और एक 9 साल का बच्चा अब भी मौत से जिंदगी की जंग लड़ रह रहा है। इस घटना से कुछ माह पहले ही संभागीय परिवहन विभाग ने प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी और कहा था कि सड़क परिवहन के लायक नहीं है।
तब इस रिपोर्ट का संज्ञान नहीं लिया गया और अब जब 9 लोगों की जान चली गई तो एसडीएम, पीडब्ल्यूडी, एआरटीओ और पुलिस की टीम उस सड़क पर पहुंची जहां घटना हुई। टीम ने सड़क पर हादसों को रोकने की संभावनाएं तलाशी। ये देखा गया कि सड़क को कहां से कितना चौड़ा किया जा सकता है, कहां बैरियर लगाए जा सकते हैं, कहां पैराफिट बनाने हैं और किन दुर्घटना संभावित स्थानों पर क्रैश बैरियर लगाने हैं।
फिलहाल संयुक्त टीम ने सर्वे कर लिया है और एआरटीओ की तकनीकि टीम से अजय गुप्ता ने बताया कि हमारी टेक्निकल टीम अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।