– पत्नी का ऑनलाइन मंहगा मोबाइल ऑर्डर करना पड़ा जान पर भारी
देहरादून, डीडीसी। महंगे मोबाइल का शौक एक महिला की जान ले गया। बात सिर्फ इतनी थी इस बात की शिकायत महिला के पति ने अपनी सास से कर दी थी। इससे नाराज पत्नी ने फांसी लगा कर जान दे दी। मामला देहरादून जिले के ऋषिकेश में मायाकुंड इलाके का है।
पंखे में फंसाया फंदा और लटक गई
राधा कृष्ण कुंज मायाकुंड ऋषिकेश निवासी नीलेश पेशे से पंडित हैं। यहां वह पत्नी बबिता (30) के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व बबिता ने ऑन लाइन एक मोबाइल ऑर्डर किया था, जो खास महंगा था। बबिता का ये काम उसके पति नीलेश को रास नही आया और उसने शिकायत अपनी सास यानी बबिता की मां से कर दी। यही बात बबिता को चुभ गई और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। सोमवार को बबिता ने कमरे में लगे पंखे से फंदा बांधा और फांसी पर लटक गई।
खबर लेकर खुद चौकी पहुंचा पंडित
बताया जाता है कि शिकायत से नाराज बबिता ने जब ये आत्मघाती कदम उठाया, तब घर मे कोई नही था। सोमवार शाम जब नीलेश घर पहुंचा तो हक्का-बक्का रह गया। पत्नी की लाश उसके सामने फांसी के फंदे से लटक रही थी। इसके बाद नीलेश खुद घाट चौकी पहुंचा और पुलिस से कहा कि उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरा बंद था। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।