
– कभी मृतक के अंडर में काम सीखता था कैटरिंग व्यवसायी का कातिल
हलद्वानी, डीडीसी। एक वक्त था जब कातिल मरने वाले के अंडर में बतौर हेल्पर काम सीखता था। काम सीखते-सीखते उसका मालिक के घर आना-जाना हो गया। जब घर मे उठना-बैठना हुआ तो हेल्पर का मालिक की बीवी से याराना हो गया। हालांकि हेल्पर सोनू सैनी का मालिक सोनू गुप्ता की बीवी से मोहब्बत का राज ज्यादा दिन तक छिप नही पाया। चर्चे हुए तो मालिक- हेल्पर में लकीर खिंच गई और बीती 13 जून की शाम हेल्पर ने अंगौछे से गला घोंट कर मालिक की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लाश वहीं बगीचे में छोड़ कर फरार हो गया, लेकिन कानून से भाग नही सका। मामला उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का है।
बीवी को नही था पता कि आशिक ने मार डाला पति
बरेली रोड उजाला नगर निवासी सोनू गुप्ता यहां अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहता था। वारदात की रात 13 जून को सोनू गुप्ता अपने फुफेरे भाई के साथ गया था। सम्भवतः उसी के साथ दारू पी और उसे घर छोड़ने के खुद भी लौट आया। इसी के बाद सोनू का कत्ल हुआ और लाश घर के पास दानिश के बगीचे में मिली। वारदात की रात मृतक सोनू की बीवी अपने मायके में थी और आशिक की माने तो उसे कत्ल के बारे में कुछ भी नही पता। फिलहाल पुलिस ने भी सोनू की बीवी को अभी तक मुल्जिम नही बनाया है।
हेल्पर से मालिक भी मांगता था पैसे और बीवी भी
पता लगा कि सोनू गुप्ता के अंडर में सटरिंग का काम सीखने के बाद सोनू सैनी ने अपना काम डाल दिया था और मालिक बन बैठा। इधर, सोनू गुप्ता का काम ठंडा पड़ चुका था और आर्थिक हालात खराब होने लगे थे। इसके बाद सोनू गुप्ता की बीवी अक्सर अपने आशिक सोनू सैनी से रूपयों की डिमांड करने लगी। यदा-कदा सोनू गुप्ता भी पैसे मांगने लग गया था। इसके बाद तो सोनू सैनी के हौसले और बढ़ गए और कई दफा दोनों के बीच आशिकी को लेकर तकरार भी हुई और अंत मे मौत। इस मामले में सोनू के बड़े भाई सर्वेश गुप्ता ने सोनू सैनी पर शंका जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
क्या हुआ था वारदात की रात
13 जून की रात सोनू गुप्ता और उसका फुफेरा भाई साथ थे। दोनों अपाचे बाइक पर सवार पहले रामपुर रोड गए और फिर साथ दारू भी पी। सोनू ने भाई को घर छोड़ा और बाइक से वापस घर आ गया। बाइक बाहर ही खड़ी की और पैदल निकल गया। दानिश के बगीचे में उसकी मुलाकात सोनू सैनी से हो गई। यहां एक बार फिर दोनों में विवाद हुआ और सोनू सैनी ने नशे में चूर सोनू गुप्ता का गला घोंट दिया। इसके बाद सोनू सैनी ने अपने दो दोस्तों को भी इसकी जानकारी दी। वो मौके पर भी पहुंचे, लेकिन लाश देखकर उल्टे पांव भाग गए।