– थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मिलेगी मैदान में जाने की इजाजत
हल्द्वानी, डीडीसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है और सबसे जरूरी है कोरोना प्रॉटोकॉल। सभा में बिना मास्क लोगों को दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। आपको अपने साथ सिर्फ मोबाइल ले जाने की इजाजत होगी।
इसको लेकर बुधवार को पुलिस-प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी अपनी डयूटी को गम्भीरता से लेंगे। सभी अपने तैनाती स्थल का निरीक्षण कर लें और साथ लगे प्रभारियों व अधिकारियों से फोन नम्बर शेयर कर लें।
कार्यक्रम स्थल के आस-पास व पार्किंग स्थलों में शौचालय और पानी के साथ ही कर्मचारी तैनाती किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल गेटों पर थर्मलस्कैनिंग और मास्क अनिवार्य होगा। कार्यक्रम और पार्किंग स्थलों में आने वालों को मास्क वितरण किया जाएगा।