
– खुलेआम माइक पर व्यापारियों को गाली दे रहा कोतवाल
भरत गुप्ता, (लखनऊ) डीडीसी। चाल, चरित्र और चेहरे की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी को कभी उसके ही नेता पलीता लगाते हैं तो कभी पुलिस। ऐसे तमाम मामले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में देखने और सुनने को मिले। अब एक ताजा मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक कोतवाल से जुड़ा है। ये कोतवाल व्यापारियों को लॉकडाउन के नियम सिखाता सुनाई और दिखाई पड़ रहा है। कोतवाल सीधा गाली देकर व्यापारियों को सम्बोधित करता है और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। आप भी सुनिए।
बाराबंकी के कोतवाल है पंकज सिंह
आपको वीडियो में पुलिस वैन दिख रही है। वैन में पुलिस वालों के साथ बाराबंकी के कोतवाल पंकज सिंह भी सवार है। लॉकडाउन के दरम्यान कोतवाल पंकज बाजार में दुकानें बंद कराने निकले थे, लेकिन दुकानें बंद कराने के लिए उन्होंने जो रास्ता अख्तियार किया, अब वो चर्चा में है और फजीहत सरकार की हो रही है।