– नैनीताल में हुई क्राइम मीटिंग में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने दिए निर्देश
Female constable will do night duty in Nainital, DDC : नैनीताल जिले में महिला सिपाहियों को अभी तक दिन ड्यूटी पर ही लगाया जाता था, लेकिन अब उन्हें नाइट ड्यूटी भी करनी होगी। इसके लिए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निर्देश जारी किए हैं। नैनीताल में क्राइम मीटिंग करते हुए उन्हें और भी कई दिशा-निर्देश दिए।
तेजी से बढ़ रहा पर्यटन, यातायात सुधारें
एसएसपी ने कहा, थाना प्रभारी सत्यापन अभियान चलाएं और महिला सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों की रात्रि ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। नैनीताल जिला पर्यटन की दृष्टि से बेहद खास है। वीकेंड के दौरान पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लिहाजा बेहतर यातायात व्यवस्था और नियमों का पालन कराएं। इसके लिए सीपीयू सक्रिय होकर कार्य करे, साथ ही प्रभारी सीपीयू प्रभावी कार्ययोजना बनाएं।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पता करें
उन्होंने कहा, थाना स्तर पर गश्त बढ़ाई जाए। रात में महिला सुरक्षा के लिए थानों में महिला सिपाहियों की नियुक्त करें। पुलिस मुख्यालय से इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करें। थानों में पंजीकृत मामलों में गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास पता कर विस्तृत विवरण कोर्ट में पेश करें।
मामला लटकाने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
एसएसपी ने कहा, जिले में कोई संदिग्ध अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति न रह रहा हो, इसके लिए लगातार सत्यापन अभियान चलाते रहें। सभी थाने, मिसिंग पर्सन सैल (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल) आपसी समन्वय स्थापित कर गुमशुदा की बरामदगी जल्द से जल्द करें। थाना स्तर पर चल रही जांचों को जल्द से जल्द निस्तारित करें। मामलों को लंबे समय तक लंबित रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाएं अंकुश
कहा, सभी थाना स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाएं। इन गतिविधियों में पुलिस की संलिप्तता न रहे। पुलिस टीम सार्थक प्रयास करें, जिससे समाज में अच्छा संदेश जाय। महिला सुरक्षा को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाएं। स्कूलों, शिक्षण संस्थानों के आसपास लगातार चेकिंग की करें। क्राइम मीटिंग इस दौरान एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, एसपी हरबन्स सिंह समेत जिले के सभी क्षेत्राधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।