– 21 अप्रैल की घटना, काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी युवती
Girl consumed sulphas, DDC : काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही युवती ने दवा समझ कर सल्फास को पानी घोल कर पी लिया। गंभीर अवस्था में परिजन उसे लेकर एसटीएच पहुंचे। जहां से परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए और यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
शास्त्री नगर बिंदुखत्ता निवासी हेमा सिजवाली (31 वर्ष) पुत्री राजेंद्र सिंह लंबे समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी। जिसका उपचार चल रहा था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि 21 अप्रैल को हेमा ने घर में रखी अपने बीमारी की गोलियां खाई। इन्हीं गोलियों के पास सल्फास का डिब्बा रखा हुआ था।
डिब्बे से गोली निकालकर हेमा ने पानी के गिलास में घोला और पी गई। उल्टी होने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जिसके बाद पता चला कि उसने सल्फाज खा लिया है। दो दिन उसका निजी अस्पताल में उपचार चला, लेकिन उसकी जान नहीं बची। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।