धधका अल्मोड़ा का जंगल, जलकर मरे 4 वनकर्मी

– बिनसर में आग बुझाने गए चार वनकर्मी, कुछ को गंभीर हालत में हल्द्वानी भेजा गया

4 burnt to death in Almora forest fire, DDC : अल्मोड़ा जिले के बिनसर के जंगलों में लगी को आग को बुझाने के लिए वन कर्मी पहुंचे। आग की चपेट में आने से चार वन कर्मियों की मौत हुई। बाकी के झुलसे वन कर्मियों को उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया है। जब वनकर्मी आग बुझा रहे थे, तब आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि जानलेवा हादसा तक हो गया।

गुरुवार की दोपहर अल्मोड़ा जिले के बिनसर (बुरुस कुटिया) के जंगल में आग लग गई। सूचना मिलने पर दोपहर करीब ढाई बजे वनकर्मी व अन्य आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। आग सड़क से नीचे लगी हुई थी। वनकर्मियों को आग बुझाने के लिए ढलान से नीचे जाना पड़ा। अचानक से आग ने विकराल रूप ले लिया था। वनकर्मी उस समय नीचे ढलान की तरफ थे। उन्होंने वहां से निकल जाने की कोशिश की लेकिन चढ़ाई नहीं चढ़ सके और आग की चपेट में आ गए।

आग की चपेट में आने बाद चार वनकर्मी जिंदा जल गए। जब आसपास के ग्रामीणों ने वनकर्मियों की चीख-पुकार सुनी तो वे मौके पर पहुंचे और आग की लपटों में फंसे बाकी के चार वनकर्मियों को बाहर निकाला लेकिन वह भी आग में झुलस गए थे। तुरंत ही उनको लेकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें हल्द्वानी में डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। इधर बेस अस्पताल अल्मोड़ा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि चारों घायलों की स्थिति काफी गंभीर हैं। एक 80 प्रतिशत तक जला है, जबकि अन्य तीन भी 40 से 50 फीसदी जले हैं। इन्हें बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

जिले भर के जंगल वनाग्नि की चपेट में हैं। वन विभाग के जंगल हों या पंचायत के चारों ओर आग लगी हुई है। मंगलवार रात और बुधवार को जिले में 12 से अधिक वनाग्नि की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अल्मोड़ा जिले में वनाग्नि फिर से भड़क उठी है। रानीखेत के पास भी जंगल में आग लगी हुई है। मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे कोसी के जंगलों में लगी आग हवालबाग विकासखंड के स्यूरा पैस्यारी गांव तक पहुंच गई। जंगल की आग तेजी से रिहायसी इलाके की ओर बढ़ने लगी। देखते ही देखते आग ने एक दो मजिला आवासीय मकान (बाखली) को अपनी चपेट में ले लिया। बाखली में धधकी आग को देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना फायर सर्विस को दी गई।

मृतकों का नाम व पता
1-दीवान राम उम्र 35 साल, फॉरेस्टगार्ड, निवासी भेटुली आयरपानी, अल्मोड़ा
2-त्रिलोक मेहता उम्र 56 साल, फॉरेस्ट गार्ड, निवासी बाड़ेछीना अल्मोड़ाआयरपानी, अल्मोड़ा
3-करन आर्या उम्र 21 साल, फायर वाचर, निवासी भेटुली
4-पूरन मेहरा, उम्र 50 साल, निवासी कलौन धौलछीना अल्मोड़ा

घायल वनकर्मी-
कृष्ण कुमार- 21 साल पुत्र नारायण राम, निवासी आयारपानी। भगवत सिंह भोज 38 साल, पुत्र बचे सिंह, चालक निवासी अयारपानी। कुंदन नेगी 44 साल, पुत्र प्रताप सिंह नेगी, खाकरी अल्मोड़ा। पीआरडी जवान कैलाश भट्ट 44 साल पुत्र बद्री दत्त भट्ट, घनेली अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top