– हल्द्वानी के मंगलपड़ाव में भाई की अधिक बिक्री से नाराज दूसरे भाई ने चापड़ से किया हमला
Chappad was used in Mangalpadav, DDC : हल्द्वानी के मंगलपड़ाव की मछली बाजार में व्यापार को लेकर भाइयों के बीच खूनी जंग हो गई। एक भाई की बिक्री ज्यादा होने से नाराज दूसरे भाई ने मारपीट कर दी। उसने चापड़ से हमलाकर अपने ही दो भाइयों को लहूलुहान कर दिया। दोनों घायलों को उपचार के लिए डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक मनीष पाल और तरुण पाल तहेरे और चचरे भाई हैं। दोनों की मंगलपड़ाव स्थित मछली बाजार में चिकन-मटन की दुकान है। रविवार को एक ग्राहक तरुण की दुकान पर चिकन लेने पहुंचा। ग्राहक ने 10 किग्रा चिकन की मांग की। तरुण का ज्यादातर माल एक साथ बिक गया और इसी बात से उसका भाई मनीष चिढ़ गया। दोनों पहले तो कहासुनी हुई और फिर देखते-देखते दोनों एक-दूसरे पर हमलावर हो गए।
इसी बीच तरुण के हाथ में चापड़ लग गया और उसने चापड़ से मनीष और उसके भाई पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। इस हमले में दोनों भाई बुरी तरह लहूलुहान हो गए। उन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। सूचन मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है।