नशेड़ी ने अपनी ही गर्दन पर चलाया चाकू, नहर में गिरी स्कॉर्पियो

– नशेड़ी को सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में कराया भर्ती, कई स्थानों पर हुए हादसे, बस से बेस पहुंचाया गया घायल

Accidents on Holi, DDC : होली पर नशे में धुत एक नशेड़ी ने अपना ही गला चाकू से रेत लिया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। इधर, शहर में हुए हादसों में कई और लोग घायल हुए। काठगोदाम में जहां तेज रफ्तार कार दीवार से टकरा गई, वहीं गौलापार में बेकाबू स्कॉर्पियो कुंवरपुर पुलिस चौकी के बाहर से गुजरी नहर में गिर गई। पुलिस भी होली पर मुस्तैद दिखी। नशे में हुड़दंग करने वालों को पुलिस ने हवालात की सैर कराई।

जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा में एक युवक ने जमकर नशा किया और उसके बाद अपना ही गला चाकू से रेत लिया। उसे बेस अस्पताल ले जाया गया। वहीं काठगोदाम में शनिवार दोपहर यहीं का रहने वाला दीपक सड़क हादसे में घायल हो गया। उसे बस से अस्पताल ले जाया गया। काठोगादाम में ही नैनीताल बैंक के पास तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। वह एक दीवार से टकराई। चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।

गौलापार में कुंवरपुर पुलिस चौकी के बाहर स्कॉर्पियो नहर में गिर गई। इस घटना में चालक को मामूली चोट आई है। काठगोदाम थाना में पुलिस ने तीन युवकों को हैड़ाखान रोड पर सार्वजनिक रूप से शराब पीते पकड़ा। कोतवाली और भोटिया पड़ाव पुलिस ने भी तीन लोगों को हुड़दंग काटते हुए हिरासत में लिया। सभी के खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्रवाई की और काउंसिलिंग के बाद छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top