– 8 फरवरी की रात लाइन नंबर 17 में लाल मस्जिद के पास हुआ था धारदार हथियार से हमला, जांच में जुटी पुलिस
Albashar died in Banbhulpura riot, DDC : दंगे की रात बनभूलपुरा में किसी ने सब्जी बेचने वाले अलबशर पर कातिलाना हमलाकर दिया। धारदार हथियार से उसका पेट फाड़ डाला, जिससे उसकी आंतें बाहर आ गई। आनन-फानन में परिजन उसे एसटीएच ले गए। 17 दिन चले इलाज और कई ऑपरेशन के बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी। घटना किन परिस्थितियों में और किसने की, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
नई बस्ती ताज मस्जिद बनभूलपुरा निवासी 18 वर्षीय अलबशर पुत्र अब्दुल माजिद सब्जी बेचता था। बनभूलपुरा में ठेले से फेरी लगाकर परिवार की आर्थिकी में सहयोग कता था। लाइन नंबर 16 नई बस्ती में रहने वाले अलबशर के चाचा मो. नाजिम ने बताया, दंगे की रात करीब 8 बजे अलबशर ठेला लेकर घर लौट रहा था। तभी किसी ने खबर दी कि अलबशर लाल मस्जिद के पास घायल पड़ा है। उसका पेट फटा है और आंतें बाहर आ गई हैं।
आनन-फानन में अब्दुल माजिद मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल हो चुके बेटे अलबशर को डा.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे। आनन-फानन में अलबशर का उपचार शुरू किया गया, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। अलबशर के चाचा नाजिम का कहना है कि उस पर हमला किसने किया, कुछ नहीं पता। इधर, मौत की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
फिर होश में नहीं आया अलबशर
हादसे की रात जब अलबशर को एसटीएच लाया गया तो उसका काफी खून बह चुका था और वह होश में नहीं था। उसका पेट फटा था और अलबशर की जान बचाने के लिए चिकित्सकों ने करीब छह ऑपरेशन किए। बावजूद इसके न तो अलबशर एक भी बार होश में आया और न ही जान बच सकी।
सब्जी बेचकर पाल रहा था परिवार
अलबशर के घर में उसके माता-पिता के अलावा एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है। चाचा नाजिम ने बताया कि अलबशर ही पूरे परिवार का इकलौता सहारा था। सब्जी बेचकर जो कमाई होती थी, उसी से गुजारा होता था। अलबशर के पिता लोहे की अलमारी बनाने का काम करते हैं। उसके जाने के बाद परिवार सदमे में है।
“अलबशर की मौत पेट में धारदार हथियार के वार से हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।“
– प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल