मास्टर माइंड के साथ कसी साथियों की गर्दन, 36 और उपद्रवियों पर लगा UAPA

– जिन पर लगा यूएपीए, उनमें सपा प्रदेश प्रभारी के भाई जावेद सिद्दीकी समेत कई पार्षद और प्रभावशाली लोग, सभी पर बनभूलपुरा थाना फूंकने का आरोप

UAPA imposed on rioters of Banbhulpura, DDC : बनभूलपुरा हिंसा का मास्टर माइंड कहे जा रहे अब्दुल मलिक को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। मलिक के साथ ही बनभूलपुरा थाना और वहां खड़े वाहनों को फूंकने वाले कुल 36 लोग जेल भेजे जा चुके थे। मलिक पर पहले ही यूएपीए लगा है। अब सभी 36 लोगों पर यूएपीए लगा दी गई है। इन सभी पर हत्या की कोशिश करने सहित तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। जिन पर ये धाराएं लगाई गईं हैं, उनमें समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के भाई जावेज सिद्दीकी समेत कई पार्षद और प्रभावशाली लोगों के नाम हैं।

बता दें कि बीती 8 फरवरी को मलिक का बगीचा में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने गई प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम पर पथराव हुआ था। भारी भीड़ ने जमकर हिंसा की और सरकारी व निजी वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। लोगों की जान लेने की कोशिश की गई और ये हिंसा बनभूलपुरा थाने तक पहुंच गई। उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने के बाहर खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया और थाने में भी आग लगा दी थी। इस मामले में पुलिस ने लाइन नंबर 8 वार्ड 25 आजाद नगर निवासी अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रज्जाक समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये मामला बनभूलपुरा थाने की ओर से दर्ज किया गया है।

सोमवार तक यह बात सामने आई थी कि पुलिस ने हिंसा के मास्टर माइंड कहे जा रहे अब्दुल मलिक पर ही उत्तराखंड लोक संप​त्ति अ​धिकार अ​धिनियम, आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम और गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के साथ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 395, 323, 332, 341, 342, 353, 427 और 436 में मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन अब बनभूलपुरा थाने की ओर से दर्ज मामले में गिरफ्तार किए गए सभी 36 लोगों पर भी इन्हीं धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

“बनभूलपुरा की ओर से दर्ज किए गए मामले में गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ यूएपीए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मामले से जुड़े पुख्ता साक्ष्य हैं।”
-प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल

इन पर लगा है यूएपीए

1. अरशद अय्यूब पुत्र अमीर निवासी लाइन नंबर 12 बनभूलपुरा

2. महबूब आलम पुत्र अब्दुल रऊफ निवासी लाइन नंबर 16 बनभूलपुरा

3. जीशान परवेज पुत्र जमील अहमद निवासी लाइन नंबर 14 बनभूलपुरा

4. जावेद सिद्दीकी पुत्र अब्दुल मोईन निवासी लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा

5. असलम चौधरी पुत्र स्व.इब्राहिम निवासी लाइन नंबर 8 बनभूलपुरा

6. जुनैद पुत्र असलम निवासी लाइन नंबर 17 बनबूलपुरा

7. निजाम पुत्र असलम निवासी लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा

8. महबूब उर्फ माकू पुत्र मुक्तार अहमद निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा

9. शहजाद उर्फ कनफड़ा उर्फ ठेकेदार पुत्र दिलशाद निवासी इंद्रानगर बनभूलपुरा

10. शहनवाज पुत्र जुम्मा निवासी नैनीताल पब्लिक स्कूल के सामने बनभूलपुरा

11. अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराना चीलघर बनभूलपुरा

12. साजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराना चीलघर के पास बनभूलपुरा

13. मो.नईम पुत्र मो.फईम निवासी नई बस्ती ठोकर पुराना चीलघर के पास बनभूलपुरा

14. शकील अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मोहम्मद चौक के पास पप्पू का बगीचा बनभूलपुरा

15. इसरार अली पुत्र अजगर अली निवासी मोहम्मदी चौक के पास पप्पू का बगीचा सलमानी वाली गली बनभूलपुरा

16. सानू उर्फ राजा पुत्र मो.याकूब निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा

17. रईस उर्फ बिट्टू पुत्र अनीस अहमद निवासी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास बनभूलपुरा

18. अब्बू तस्लीम पुत्र स्व.इब्राहिम निवासी लाइन नंबर 10 आजादनगर बनभूलपुरा

19. भोला उर्फ सोहेल पुत्र मो.ताहिर निवासी बाबा मजार के पास लाइन नंबर 18 वार्ड 24 बनभूलपुरा

20. सोहेब पुत्र बब्बू खां निवासी बाबा मजार के पास लाइन नंबर 18 वार्ड 24 बनभूलपुरा

21. सलीम पासा पुत्र समीम पासा निवासी वार्ड 15 जवाहर नगर बनभूलपुरा

22. शकील अहमद अंसारी पुत्र जमील अहमद अंसारी निवासी इंद्रानगर बड़ी मस्जिद के पास वार्ड 32 बनभूलपुरा

23. मौकिन अहमद सैफी पुत्र नईम अहमद सैफी निवासी गौजाजाली साह जी मस्जिद वार्ड 59 बनभूलपुरा

24. जिया उर्रहमान पुत्र स्व.अकलाल हुसैन निवासी अब्दुला बिल्डिंग वार्ड 21 लाइन नंबर 9 बनभूलपुरा

25. शारिक सिद्दीकी पुत्र फिदा हुसैन निवासी लाल मस्जिद के सामने नई बस्ती मैदान के पास वार्ड 25 बनभूलपुरा

26. दानिश मलिक पुत्र मो.नईम निवासी लाइन नंबर 14 वार्ड 23 उवैश रजा के सामने वाली गली में हसीना मंजिल के पास बनभूलपुरा

27. मो.शुएब पुत्र सईद अहमद निवासी लाइन नंबर 14 गफ्तारी मस्जिद के पीछे बनभूलपुरा

28. वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा पुत्र अनीश अहमद निवासी लाइन नंबर 18 वार्ड 26 कारीबाबा मदरसा के पास बनभूलपुरा

29. तस्लीम कुरेशी पुत्र साबिर कुरेशी निवासी मलिक का बगीचा वार्ड 31 बनभूलपुरा

30. मो.अयान पुत्र अकील अहमद निवासी लाइन नंबर 16 आजादनगर बनभूलपुरा

31. मो.अनस पुत्र यासीन निवासी लाइन नंबर 16 बनभूलपुरा

32. मो.समीर उर्फ चांद पुत्र शफीक अहमद निवासी इंद्रानगर वार्ड 31 बनभूलपुरा

33. जावेद कुरैशी पुत्र मो.शाकिब निवासी मोहम्मदी चौक जियाउद्दीन कुरैशी के घर के पीछे वार्ड 32 बनभूलपुरा

34. अयाज अहमद पुत्र हाफिज शकील निवासी गोपाल मंदिर वार्ड 26 बनभूलपुरा

35. रईश अहमद अंसारी पुत्र रफीक अहमद अंसारी निवासी मलिक का बगीचा बिजली घर के पास वार्ड 31 बनभूलपुरा

36. अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रज्जाक लाइन नंबर 8 वार्ड 25 आजादनगर बनभूलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top