– 4 नवम्बर की सुबह अल्मोड़ा जिले में हुए बस हादसे में हुई थी 36 लोगों की मौत
Almora Bus Accident, DDC : अल्मोड़ा जिले के कूपी गांव में 4 नवम्बर हो हुए बस हादसे में 36 लोगों की मौत हुई। 5 नवम्बर को एक ही श्मशान घाट पर 11 चिताएं एक साथ जलीं तो हृदय चीत्कार उठा और आंखें फूटकर रोईं। मातमी मंजर का असर ये था कि दर्द में डूबे लोगों के साथ आसमान भी रो पड़ा। बारिश के बीच चिताओं से उठता धुंआ कुमाऊं और गढ़वाल के दो दर्जन से अधिक गांवों में मातम बनकर छा गया है। घाट पर हर कोई रो रहा था और हर रोने वाला दूसरे रोते व्यक्ति को रोते-रोते सब ठीक होने का दिलासा दे रहे थे।
इनके हुए अंतिम संस्कार
बस हादसे में मारे गए 11 लोगों का अंतिम संस्कार मंगलवार को सल्ट महादेव घाट पर किया गया। जिन मृतकों का अंतिम संस्कार हुआ उनमें दिनेश सिंह निवासी ग्राम मंगरोसिरो भैरगखाल, दर्शन लाल निवासी ग्राम मझेड़ा, नीरज ध्यानी निवासी ग्राम रुडोली, शक्ति कुमार निवासी ग्राम राम परसोली, आयुष मंदोलिया निवासी ग्राम पातल तल्ला धुमाकोट, प्रवीन दत्त निवासी ग्राम खेतुवाखल, दिव्यांशु बलोदी निवासी ग्राम देवलाड, शंका देवी निवासी ग्राम उडी मल्ला, विशाल सिंह निवासी ग्राम जौन्दाली धुमाकोट, प्रवीन सिंह, निवासी कुलेखखाल केनाथ, सलोनी निवासी कुलेखखाल केनाथ हैं।
26 घायलों का 4 अस्पतालों में चल रहा इलाज
घाट पर 11 चिताएं एक साथ जलीं तो हर कोई फफक उठा। अपने करीबियों, नाते, रिश्तेदारों को अंतिम विदाई देने के लिए घाट पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। बता दें कि ये घटना 4 नवम्बर की सुबह करीब 8 बजे हुई। बस गढ़वाल से रामनगर के लिए निकली थी। बस में क्षमता से दो गुना सवारियों को ठूंस ठूंस कर बैठाया गया था। दो गुने से अधिक लोड होने पर बस का एक्सल टूट गया। रामनगर, काशीपुर, हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश में 26 घायलों का उपचार चल रहा है।