उत्तराखंड : जंगल की आग बुझाने गया युवक जलकर मरा, 3 महिलाएं जलीं

– अल्मोड़ा की घटना, स्यूनराकोट क्षेत्र के जंगल की आग गांव तक पहुंची

Dead while extinguishing forest fire, DDC : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जंगल की आग ने एक की जान ले ली। जंगल की आग गांव की ओर बढ़ रही थी। एक युवक और 3 महिलाएं आग गांव की ओर बढ़ने से रोक रहे थी। जिसमें महिलाएं झुलस गईं और युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

ये घटना स्यूनराकोट क्षेत्र की है। डीएफओ दीपक सिंह ने घटना की पुष्टी की है। कहा कि स्टॉफ मौके को भेजा जा रहा है। पूर्व प्रमुख रमेश भाकुनी ने बताया कि 108 सहित प्रशासन को सूचना दे दी है। स्थानीय लोगों के सहयोग से झुलसे घायलों को अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय लोग पहचान के आधार पर मृतक का नाम दीपक बता रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top