हल्द्वानी : नशे में धुत थी मां, मोर्चरी में मुर्दा पड़ा था बेटा

– बेस के चिकित्सकों ने दवा लेने भेजा, फिर लौट कर नहीं आई मां

Drug addict mother leaves sick son in hospital, DDC : बीमार बेटे को इलाज के लिए लेकर पहुंची नशेड़ी मां उसे बेस अस्पताल में लावारिस छोड़ गई। चिकित्सकों ने उसे दवा लेने भेजा, फिर वह लौट कर नहीं आई। बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो परिजनों को पता चला। जिसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

नशे ने बिगाड़ दिया काला पीलिया
स्वार बाजपुर ऊधमसिंहनगर निवासी दीपक कश्यप (33 वर्ष) पुत्र स्व. हरिओम कश्यम खानाबदोशों की जिंदगी जीता था और परिवार के साथ हल्द्वानी में रहता था। दीपक का पूरा परिवार नशे का आदी है। दीपक को काला पीलिया था। बीमारी में नशे ने  उसकी हालत बिगाड़ दी। बीती 9 मई को दीपक की मां उसे गंभीर अवस्था में सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल लेकर पहुंची।

जिस दिन छोड़कर आई उसी दिन मरा बेटा
चिकित्सकों ने दीपक की मां से कुछ दवाएं मंगाई। वह दवा लेने गई तो फिर लौट कर नहीं आई और उसी दिन दीपक की मौत हो गई। महिला नहीं लौटी तो चिकित्सकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और महिला व परिजनों को ढूंढ निकाला। जिन्होंने दीपक की पहचान की।

मौत की खबर लेकर पहुंची पुलिस तो नशे में धुत मिली मां
पुलिस दीपक के परिजनों को तलाशते हुए उसके परिजनों तक पहुंची तो माहौल देख हैरत में पड़ गई। दीपक की मौत की खबर लेकर पहुंची पुलिस ने पाया कि उसकी नशे में धुत थी। बताया जाता है कि दीपक और उसकी मां ही नहीं बल्कि पूरा परिवार नशे का लती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top