– बीती 14 जुलाई को हैड़ाखान स्थित भोड़िया तोक से गुजरी गौला नदी में बह गया था किशोर
Dead body found in Gaula river, DDC : घर से दोस्तों के साथ बकरी चराने निकला भीमताल विकासखंड के भोड़िया तोक का किशोर मोहित चार दिन पहले गौला नदी में बह गया था। तभी से रेस्क्यू टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी और बुधवार को उसका शव घटना स्थल से करीब 14 किलो मीटर दूर गौला नदी से बरामद किया गया। शव की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
घर से बकरी चराने निकला था मोहित
भीमताल ब्लॉक के भोड़िया तोक निवासी पूरन चंद का 14 वर्षीय बेटा मोहित जूनियर हाई स्कूल भोड़िया में कक्षा छह का छात्र था। वह यहां मां गीता देवी, एक बहन व भाई के साथ रहता था। बीते रविवार 14 जुलाई की दोपहर वह घर से बकरियां चराने निकला था। उसके साथ उसके कुछ दोस्त भी थे। बताया जाता है कि बकरियां चराते-चराते सभी नदी में नहाने लगे और तभी अचानक मोहित नदी के तेज बहाव में बह गया।
तैरते-तैरते गोविंद ग्राम पहुंच गया शव
ये घटना शाम करीब साढ़े चार बजे घटी। दोस्तों ने इसकी सूचना फौरन गांव वालों को दी। शाम साढ़े छह बजे सूचना प्रशासन तक पहुंची और चार घंटे बाद रेस्क्यू शुरू हुआ, जो अंधेरा होने की वजह से कुछ समय बाद थम गया। अगली सुबह फिर उसकी तलाश शुरू हुई, लेकिन पता नहीं लगा। इधर, गौला नदी में लगातार तलाश करता रेस्क्यू दल गौलापार स्थित गोविंद ग्राम पहुंचा।
नग्न अवस्था में बरामद किया गया शव
गोविंद ग्राम में सुबह रेस्क्यू दल ने मोहित का नग्न अवस्था में शव बरामद किया गया। शव की सूचना पर परिजन, ग्रामीण और ग्राम प्रधान मुन्नी देवी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने मोहित के रूप में शव की शिनाख्त की। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार दोपहर शव घरवालों को सौंप दिया गया।
काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि भीमताल ब्लॉक के गांव में बहे किशोर का शव बुधवार सुबह टीम को मिला था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।