– अल्मोड़ा हादसे में घायल चार लोग एसटीएच से करना था एम्स रेफर
Almora bus accident, DDC : अल्मोड़ा जिले के सल्ट स्थित कूपी गांव के पास सोमवार को हुए सड़क हादसे में घायल 8 लोगों को गंभीर हालत में डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। एक अन्य घायल को भी यहां रेफर कर दिया गया। मंगलवार को गंभीर घायल 4 लोगों को एयरलिफ्ट कर एसटीएच से एम्स पहुंचाना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से सिर्फ एक घायल को ही एम्स पहुंचाया जा सका।
डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में 8 घायलों में 23 वर्षीय वैष्णवी, 50 वर्षीय भारत, 28 वर्षीय विशाल और 21 वर्षीय विपाशु की हालत काफी नाजुक है। मंगलवार को अस्पातल प्रशासन की सूचना के बाद प्रशासन ने चारों घायलों को एयरलिफ्ट करने की योजना बनाई। इनमें से एक को एफटीआई मैदान से एयरलिफ्ट किया गया। इसके बाद मौसम बिगड़ गया और हेलीकॉप्टर दूसरा फेरा नहीं लगा सका। जिसकी वजह से अन्य तीन गंभीर घायलों को एसटीएच में ही रोकना पड़ा। इधर, रामनगर से एक अन्य घायल रॉबिन सिंह को एसटीएच रेफर कर दिया गया। रॉबिन की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है।
मंत्री ने दिया भरोसा, सरकार करेगी हर संभव मदद
घायलों का हाल जानने मंगलवार दोपहर मंत्री रेखा आर्या डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंची। उन्होंने भर्ती 8 घायलों का हाल जाना और उनसे वार्ता की। साथ ही उनके स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली। मंत्री ने घायलों को भरोसा दिलाया कि वह शीघ्र ठीक कर अपने घर जाएंगे। यदि उन्हें हायर सेन्टर भेजने की आवश्यकता होगी तो एयर एंबुलेंस से भेजा जाएगा। उन्हें किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं। सरकार उन्हें हर सम्भव मदद देगी। साथ ही चिकित्सकों को निर्देश दिए कि सभी घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार किया जाए। इस दौरान मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. अरूण जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी आदि मौजूद रहे।