सास का अंतिम संस्कार, नगदी, जेवर, टीवी और सिलेंडर साफ

– 13 को अल्मोड़ा गया था दामाद, 16 को पड़ोसियों ने घर खुला देखा

Theft in Kathgodam, DDC : दामाद परिवार के साथ सास के अंतिम संस्कार में गया था और पीछे से घुसे चोरों ने घर साफ कर दिया। चोर नगदी, कीमती जेवर के साथ घर से दीवार पर लगी टीवी और गैस सिलेंडर तक उठा ले गए। घटना काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुवाढूंगा में वार्ड-37 मल्ला चौपुला की है।

दमुवाढूंगा स्थित वार्ड-37 मल्ला चौपुला निवासी किशन राम ने काठगोदाम थाने में तहरीर देकर बताया कि वह 13 नवंबर को अपनी सास के पीपलपानी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ पैतृक गांव पल्यौड़ा, सोमेश्वर गए हुए थे। कहा कि शनिवार सुबह पड़ोसियों ने उन्हें फोन करके उनके घर का चैनल और दरवाजे खुले होने की जानकारी दी। जिस पर तत्काल हल्द्वानी के लिए किशन रवाना हुए।

यहां घर पहुंचकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। आरोप लगाया कि अलमीरा का लॉक भी तोड़कर यहां से दस हजार रुपये की नगदी के अलावा सवा तोला सोना, एक तोले के गलोबंद, दो सोने की नथ, चार मंगलसूत्र, एक कर्णफूल, नाक की रिंग, एक अंगूठी, चांदी की पाजेब गायब थी। इसके अलावा दो गैस सिलेंडर, एक एलसीडी, बारह हजार रुपये की कीमत की घड़ी भी चोर ले उड़े।

पीड़ित परिवार ने आशंका जताई है कि रैकी करने के बाद ही उनके घर से चोरी हुई है। आरोप लगाया कि जिसने भी चोरी की है, उसे यह मालूम था कि हम गांव जाने वाले हैं। पीड़ित ने पुलिस ने मामले में जांच कर चोरी हुआ सामान वापस दिलाने की मांग की है। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने तहरीर सौंपी है। शीघ्र चोरी करने वाले पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top