– पिछले कई दिनों से दोनों के बीच सोशल मीडिया पर चल रहा था वॉर, परेशान होकर कल्पना ने बनाया वीडियो, दी थी सुसाइड की धमकी
Blogger Kalpana Rawat/UK Badshah Controversy, DDC : पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के हल्द्वानी में सोशल मीडिया पर मशहूर ब्लॉगर कल्पना रावत और यूके बादशाह के बीच चल रहा वॉर पुलिस की चौखट तक पहुंच गया। कल्पना ने बादशाह पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। इस मामले में दोनों के बीच समझौते की कोशिश भी हुई, लेकिन बात नहीं। अब इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 79 और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चांदनी चौक घुड़दौड़ा निवासी कल्पना रावत हल्द्वानी की मशहूर ब्लॉगर हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं। कल्पना के पति रोशन रावत आर्मी में कार्यरत हैं। बता दें कि दोनों के बीच सोशल मीडिया पर लंबे समय से जुबानी जंग चल रही थी। कल्पना का कहना है कि पिछले 6 महीनों से एक व्यक्ति उनके खिलाफ गलत बातें सोशल मीडिया में फैला रहा है, जिसका चैनल यूके बादशाह नाम से है।
आरोप है कि यूके बादशाह अपने चैनल में उल्टे-सीधे वीडियो बनाकर उनके खिलाफ अफवाह फैलाई। उसने कल्पना के चरित्र पर भी आरोप लगाए। आरोप यह भी है कि उन्होंने मामले में कई बार पुलिस को शिकायत की, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं की गई। जिससे मजबूर होकर उन्हें एक वीडिया बनाकर आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा।
वीडियो में उन्होंने कहाकि उनकी जान की वजह यूके बादशाह के नाम से चैनल चलाने वाला राहुल नेगी होगा। उन्होंने पुलिस ने राहुल के चैनल को भी प्रतिबंधित करने की मांग की है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।