– टीपीनगर चौकी क्षेत्र के घुड़दौड़ा और बैड़ापोखरा में एक के बाद एक चोरी की दो वारदातें
Theft in Ghordauda and Baidapokhara, DDC : नैनीताल जिले के हल्द्वानी कोतवाली स्थित टीपीनगर चौकी क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला नहीं थम रहा। एक अध्यापक के घर पांच ताले तोड़ कर लाखों का माल करने के बाद चोरों ने अब एक पूर्व प्रधान का घर खंगाल डाला। वह घर में ताला लगाकर बीमार पत्नी का इलाज कराने दिल्ली गए थे। चोर पूर्व प्रधान के घर से हजारों की नगदी और लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ओखलकांडा ब्लाक स्थित डूंगरी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान शंकर दत्त भट्ट, टीपीनगर चौकी क्षेत्र के घुड़दौड़ा में परिवार के साथ रहते हैं। दो वर्ष पहले ही शंकर ने यहां अपना मकान बनाया था। शंकर का बेटा भुवन चंद्र भट्ट दिल्ली में नौकरी करता है। कुछ समय से शंकर की पत्नी की तबीयत खराब चल रही थी। वह पत्नी को इलाज के लिए दिल्ली ले गए थे। बीती 11 मई को पड़ोसी ने शंकर के घर के घर ताले टूटे देखे। चोरों ने 30 हजार नकदी और लाखों रुपये के जेवर पार कर दिए। जो ताले टूटे तोड़ दिए और जो नहीं टूटे उनके दरवाजे तोड़ दिए।
दूसरी चोरी बैड़ापोखरा में हुई। हरिनंदन आर्या द्वाराहाट में सरकारी अध्यापक हैं और बैड़ापोखरा में परिवार के साथ रहते हैं। हरिनंदन परिवार के साथ शादी समारोह में द्वाराहाट गए थे। बीती 12-13 मई रात चोर दीवार फांद कर घर में घुसे और पांच ताले तोड़ कर पूरा घर खंगाल डाला। सुबह पड़ोसी दरोगा ने घर खुला देखा। डायल 112 पर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चोर यहां से एक लाख रुपए की नगदी, जेवर व अन्य सामान ले गए हैं। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।