– नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी उस्मान 1 मई से बंद है हल्द्वानी जेल में, अब 20 मई को होगी जमानत पर सुनवाई
Minor raped in Nainital, DDC : उत्तराखंड के नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी 73 साल का उस्मान 17 दिन से सलाखों के पीछे है। शनिवार को उसकी जमानत याचिक पर सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गई। अब जमानत याचिक पर सुनवाई की तारीख 20 मई मिली है। इसी के साथ कोर्ट ने पुलिस को विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। मोहम्मद उस्मान पर 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप है।
नैनीताल में मल्ली थानाक्षेत्र में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला 30 अप्रैल को सामने आया था, जिसके बाद नैनीताल में जमकर अराजकता हुई थी। दुष्कर्म का आरोप मोहम्मद उस्मान पर लगा था। अराजकता के दौरान ही पुलिस ने न सिर्फ आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखा, बल्कि उसे गिरफ्तार भी कर लिया।
नैनीताल में नाराजगी को देखते हुए पुलिस लोगों की नजरों से बचाकर उस्मान को हल्द्वानी लेकर पहुंची। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में 1 मई को उसका मेडिकल कराया गया और फिर पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। न्यायालय परिसर में उस्मान को पीटने की कोशिश भी गई थी।
उस्मान की अधिवक्ता मनीषा भंडारी ने पॉक्सो कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने 17 मई सुनवाई की तिथि निर्धारित की थी। एडीजीसी हेमा सुयाल ने बताया कि 17 मई की सुनवाई टल गई है। अब इस पर 20 मई को सुनवाई होनी है। इसके साथ ही कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिए हैं कि वह घटना की विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में पेश करे।