यूसीसी पंजीकरण में अल्मोड़ा अव्वल, कुमाऊ में 95 प्रतिशत पंजीकरण

– कुमाऊ में मौजूद 3212 में से 3071 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने कराया पंजीकरण

Registration on UCC Portal, DDC : यूसीसी पंजीकरण कराने में उत्तराखंड में कुमाऊ के छह जिलों में अल्मोड़ा जिला सबसे आगे है। अल्मोड़ा में अभी तक 98 प्रतिशत से अधिक अधिकारी और कर्मचारी पोर्टल पर पंजीकरण करा चुके हैं। जबकि परिक्षेत्रीय कार्यालय में तैनात कर्मियों का सौ प्रतिशत पंजीकरण हो चुका है। पंजीकरण के मामले में सबसे पीछे ऊधमसिंह नगर है। हालांकि ऊधमसिंह नगर में अन्य जिलों की अपेक्षा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या भी सर्वाधिक है। जबकि अल्मोड़ा के बाद दूसरे पायदान पर नैनीताल जिला है।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर 27 जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता लागू की गई और भारत में इस तरह का कानून लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया। आईजी कुमाऊ रिधिम अग्रवाल ने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए कुमाऊ परिक्षेत्र के सभी छह जनपदों में पुलिस कार्मिकों का यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया और अभी तक सभी छह जिलों में 95.61 प्रतिशत विवाह पंजीकरण हो चुके हैं।

अल्मोड़ा में यह प्रतिशत 98.05, बागेश्वर में 96.80, चम्पावत में 96.66, नैनीताल में 97.51, पिथौरागढ़ में 95.14 और ऊधमसिंह नगर में 92.83 है। परिक्षेत्रीय कार्यालय में कुल 23 कार्मिक तैनात हैं और सभी 23 लोगों ने पंजीकरण करा लिया है। जनपद प्रभारियों की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार 17 मई 2025 तक कुमाऊं के सभी जनपदों में विवाह पंजीकरण के दायरे में कुल 3212 अधिकारी और कर्चारियों में से 3071 रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जो 95.61 प्रतिशत हैं।

नियमावली बनाने में आईजी की रही अहम भूमिका
सात फरवरी 2024 को विधानसभा ने इससे संबंधित विधेयक पारित किया। 12 मार्च को इसे राष्ट्रपति से मंजूरी प्राप्त हुई। फिर 14 मार्च को सरकार ने समान नागरिक संहिता को लागू करने से पहले इसकी नियमावली बनाने का निर्णय लिया। इस नियमावली को तैयर करने में शासन में अपर सचिव व विशेष सचिव गृह के पद पर तैनात रही आईजी कुमाऊ रिधिम अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई। लगभग एक साल तक चली कसरत के बाद नियमावली तैयार की गई। इसके बाद इसे धरातल पर उतारने के लिए कार्मिकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। संहिता के प्रविधानों के अनुसार विभिन्न विषयों का पंजीकरण कराने के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है।

पुलिस लाइन, थाना, इकाई और शाखा स्तर खोले गए सेंटर
आईजी रिधिम अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करते ही कुमाऊ परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया कि वह प्राथमिकता के आधार पर विवाह पंजीकरण के दायरे में आने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का पंजीकरण कराएं। इसके लिए सीएससी सेंटरों से समन्वय स्थापित किया गया और जनपदों के पुलिस लाइन, थाना, इकाई और शाखा स्तर पर कैंप लगाकर यूसीसी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हुए। इसके लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए, जो पंजीकरण की दैनिक सूचना आईजी कुमाऊ को दे रहे हैं और आईजी खुद इसकी मॉनेटरिंग कर रही हैं।

इन जिलों में इतनों ने कराया यूसीसी में विवाह पंजीकरण
1- अल्मोडा में कुल कार्मिक 308 में से 302 ने
2- बागेश्वर में कुल कार्मिक 219 में से 212 ने
3- चम्पावत में कुल कार्मिक 299 में से 289 ने
4- नैनीताल में कुल कार्मिक 925 में से 902 ने
5- पिथौरागढ में कुल कार्मिक 350 में से 333 ने
6- ऊधमसिंह नगर में कुल कार्मिक 1088 में से 1010 ने
7- परिक्षेत्रीय कार्यालय में कुल कार्मिक 23 में से 23 ने

जिन कार्मिकों ने अभी तक आधार कार्ड में सुधार, न्यायलय में तलाक के प्रकरण, पारिवारिक समस्या, स्वास्थ कारणों, पति के विदेश में होने के कारण यूसीसी पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं करा पाए हैं, इसके लिए जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह ऐसे कार्मिकों की समस्याओं का निराकरण कर यूसीसी पोर्टल में पंजीकरण के लिए निर्देशित करें। ताकि जल्द से जल्द 100 प्रतिशत पंजीकरण कराया जा सके।
– रिधिम अग्रवाल, आईजी कुमाऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top