डाकिया न्यूज: समीपवर्ती देवीधूरा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में लाभार्थी को सड़े अंडे बांटने के मामले से बाल विकास विभाग में हड़कंप मचा है। विभाग की ओर से सुपरवाइजर को केंद्र में भेजकर मामले की जांच कराई गई। बीते मंगलवार को देवीधूरा गांव में एक धात्री महिला लाभार्थी को केंद्र से सड़े अंडे देने का मामला सामने आया था। जिसके बाद लाभार्थी के पति की ओर से केंद्र को सड़े हुए अंडे वापस कर दिए गये। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद सुपरवाइजर को केंद्र का निरीक्षण कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए गये। बुधवार को बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर कमला रैक्वाल ने केंद्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने केंद्र की कार्यकर्ता व सहायिका से पूछताछ की। साथ ही शिकायतकर्ता से भी वार्ता कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि देवीधूरा आंगनबाड़ी केंद्र के तहत छह लाभार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें चार धात्री महिलाएं और दो बच्चे हैं। बताया कि सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र की ओर से लाभार्थी धात्री महिला को फूटे अंडे चले गए थे। जिनमें दुर्गंध आ रही थी। लाभार्थी की ओर से अंडे वापस कर दिए गए हैं। साथ ही लाभार्थी को नए अंडे दे दिए जाएंगे। बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ती व सहायिका को भी भविष्य में ध्यान देने के निर्देश दिए गये हैं। बताया कि सहायिका को बच्चों को घर से लाने व पहुंचाने के भी निर्देश दिए हैं।