– काम में लापरवाही पर सीएम के आदेश पर पूर्व ईई नैनवाल पर गिरी थी गाज
Kalsia Nala and Gaula River, DDC : हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को बचाने में लापरवाही करने वाले एक्ससीएन पर गाज गिर चुकी है। अब प्रमोशन पर भीमताल से हल्द्वानी आए नए अधिशासी अभियंता (ईई) दिनेश सिंह रावत ने चार्ज लेते ही गौला नदी और कलसिया नाला के चैनलाइजेशन काम तेजी से शुरू कर दिया है। शनिवार से कलसिया नाले का नए सिरे से चैनलाइजेशन किया जा रहा है।
जाते जून में भारी बारिश हुई। नदियां और नाले उफान पर आए तो गौला नदी में पानी किनारों का काटने लगा। गौला के उफान से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भी खतरे की जद में आ गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद स्टेडियम में पहुंचे और सिंचाई विभाग को नदी के ट्रीटमेंट की जिम्मेदारी दी। पूर्व ईई बीसी नैनवाल पोकलैंड मशीनों के साथ नदी के चैनलाइजेशन में जुटे, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले काम पर ध्यान नहीं दिया। नतीजा उन्हें हटा दिया गया।
भीमताल में एई रहे दिनेश सिंह रावत को प्रमोशन पर हल्द्वानी लाया गया। यहां उन्होंने ईई का चार्ज लिया, लेकिन कुर्सी पर नहीं बैठे। पोकलैंड के साथ वह सीधे कलसिया नाला पहुंचे। इस नाले का चैनलाइजेशन पहले किया जा चुका था, लेकिन शुक्रवार को हुई भारी बारिश से नाला फिर सिल्ट और पत्थर से भर गया। मंडलायुक्त दीपक रावत के निर्देश पर नए ईई ने नाले में दोबार चैनलाइजेशन शुरू कर दिया है। करीब एक किलो मीटर चैनलाइजेशन का काम होना है, ताकि नालों किनारे रह रही आबादी को सुरक्षित किया जा सके।
इधर, गौला नदी से स्टेडियम को बचाने के लिए नदी में चैनलाइजेशन का काम तेज कर दिया गया है। कटाव रोकने के लिए अस्थाई वायर केट्स डाले जा रहे हैं। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ल ने बताया कि सभी स्थानों पर काम तेजी से किया जा रहा है। काम समय से पहले पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए सभी को निर्देशित कर दिया गया है।