Breaking News
38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, आज से 30 जनवरी तक बदला रहेगा रूट
छोटा राजन के गन सप्लायर का बेटा था खनन कारोबारी का अपहर्ता
पंचायतघर में भीषण हादसा, कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, पेड़ टूट कर गिरा
भाजपा OBC मोर्चा के जिलाध्यक्ष की कार में मिला शराब का जखीरा, राजपुरा में कांग्रेस का हंगामा
हल्द्वानी में खनन कारोबारी का अपहरण कर लूटा, अधमरा कर जंगल में फेंका
दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी है ‘फनल-वेब’, लोग कहते हैं ‘बिग बॉय’
RTO चौकी इंचार्ज समेत तीन सस्पेंड, हल्द्वानी से नेपाल तक रम्बा का राजदार की तलाश
लघुशंका करने गया चोर पुलिस चौकी से फरार
बागेश्वर में थूक जिहाद के बाद हल्द्वानी में लव जिहाद, दुष्कर्म कर समुदाय विशेष का युवक फरार

इंद्रानगर नाले में बच्चा, रकसिया नाले में बाइक सवार

– घर से चीनी खरीदने निकला बच्चा देर शाम तक नहीं मिला, बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।

Child and youth washed away in drain, DDC : नैनीताल में बारिश जब भी आई आफत लेकर आई। मंगलवार रात से हो रही बारिश से बुधवार को नदी और नाले उफान पर आ गए। बनभूलपुरा में घर से चीनी खरीदने निकला 8 साल का बच्चा इंद्रानगर नाले में बह गया। जबकि दमुवाढूंगा में रकसिया नाला पार करने की कोशिश में एक बाइक सवार बह गया। स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डाल कर उसे किसी तरह बचा लिया। इधर, बच्चे की तलाश में रेस्क्यू अभियान शाम ढलने तक जारी रहा।

शनि बाजार इंद्रानगर निवासी हसनैन यहां परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार को उनका 8 साल का बेटा रिजवान घर से चीनी खरीदने निकला था। बताया जाता है कि वह पास ही रहने वाले एक बच्चे के साथ था। टहलते-टहलते दोनों इंद्रानगर नाले तक पहुंच गए। मंगलवार रात से हो रही बारिश की वजह से नाला उफान पर था। दोनों खेलते-खेलते नाले के किनारे-किनारे आगे बढ़ रहे थे, तभी रिजवान लड़खड़ा गया और सीधा नाले में गिर गया।

उसके नाले में गिरते ही दूसरा बच्चा चीखते हुए भागा। स्थानीय लोगों को बताया कि रिजवान नाले में गिर गया है। हालांकि उसे नाले में गिरते वक्त रिजवान व एक अन्य बच्चे के सिवा किसी ने नहीं देखा। रिजवान के साथी के कहने पर आनन-फानन स्थानीय लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। सूचना पाकर कुछ ही देर में पुलिस और रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई।

रेस्क्यू टीम ने घटना स्थल से गौला नदी तक बच्चे की तलाश कर डाली, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई का कहना है कि बच्चे की तलाश की जा रही है। हालांकि रिजवान के डूबने की बात कहने वाला बच्चा बयान से मुकर गया है, लेकिन एक अन्य बच्चा भी है जो रिजवान के डूबने की बात बता रहा रहा है।

बच्चे के बयान बदलने से पैदा हुआ संशय
इंद्रानगर नाले में रिजवान के डूबने की खबर इलाके में आग की तरह फैली। कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग रिजवान के साथी से घटना के बारे में पूछताछ करने लगे। कुछ देर तक वह रिजवान के नाले में डूबने की बात पर अड़ा रहा, लेकिन बाद में यह कह दिया कि उसने रिजवान के डूबने की बात कही ही नहीं। उसके बयान बदलने से इस बात पर संशय पैदा हो गया कि रिजवान डूबा भी है या नहीं। इधर, खबर मिली कि रिजवान का परिवार शहर में ही नहीं है।

रकसिया नाले में बहा मोटर साइकिल सवार
लगातार बारिश से सभी नदी और नाले उफान पर हैं। दमुवाढूंगा के रकसिया और कलसिया समेत अन्य दो नाले लोगों को डरा रहे हैं। बताया जाता है कि बुधवार को दमुवाढूंगा निवासी विजय काम निपटा कर अपनी मोटर साइकिल से घर लौट रहा था। रकसिया में तेज बहाव के बावजूद उसने नाला पार करने की कोशिश की। तेज बहाव की वजह से वह मोटर साइकिल समेत गिर गया और बहने लगा। पास ही मौजूद लोगों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर उसे किसी सूरत बचा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top