Breaking News
प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल
चौकी प्रभारियों पर बरसी कृपा, कसाना एक दशक बाद बने चौकी इंचार्ज
ताले नहीं टूटे तो तोड़ा दरवाजा, पहले मास्टर फिर पूर्व प्रधान का घर खंगाला
आवासीय भवन में आश्रम, रामपाल का सतलोक सील
पाकिस्तान का नाम सुनते ही बौखलाया बनभूलपुरा का पाक परस्त मुल्ला
राबिया सुसाइड केस : रिश्तेदार की मोहब्बत में गई राबिया की जान
साइबर क्राइम से जुड़ी अपहरण की कहानी, सनसनीखेज वारदात की एक और जुबानी
भाजपा विधायक के खिलाफ बोलने वाला हल्द्वानी का ब्लॉगर कमल गिरफ्तार, पुलिस के आड़े आए पनेरू
वॉक-वे में आतंकी हमला, पुलिस ने घेरकर मार गिराए आतंकी
हल्द्वानी में युवक का अपहरण, वायरल हुआ वीडियो, अधमरा कर बांदा में फेंका

मुर्दे का किराया 1000 रुपये प्रति कि.मी. पढ़िए मौत पर मुनाफे की कहानी

– बेलगाम संवेदनहीन एक एंबुलेंस चालक ने 300 मी.जाने के लिए 1000 और दूसरे ने वसूले 600 सौ रुपये

Robbers of Haldwani Ambulance, DDC : मौत के बाद सौदेबादी और मुनाफे का धंधा हल्द्वानी में खूब फल-फूल रहा है। मौत पर मुनाफाखोरी की ये कहानी सुनेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे, जहां किस कदर एक तीमारदार की बेचारगी का फायदा उठाया जाता है। किसी अपने को मौत के मुंह मे जाने से बचने के लिए उसे हर कोई लुटता है। पहले अस्पतल वाले और फिर एम्बुलेंस वाले। यकीन नही होगा आपको कि एम्बुलेंस चालक ने 1 किमी से भी कम दूरी के एवज में एक परिवार से 1000 रुपये ऐंठ लिए। जिसके बाद एक और एम्बुलेंस वाले ने उन्हें लुटा।

STH के पीछे भर्ती था सड़क हादसे में घायल भगत
ताजा मामला एक सड़क हादसे से जुड़ा है। कालाढूंगी-हल्द्वानी रोड पर चकलुवा के पास एक कार और मोटर साइकिल की भिड़ंत हो गई। हादसे में विदरामपुर चकलुवा निवासी भगत सिंह मेहता गंभीर रुप से घायल हो गए। भगत को एक निजी चिकित्सालय भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे परिजन भगत को एसटीएच के पीछे आईटीआई रोड ​स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए।

प्राइवेट हॉस्पिटल के हाथ से निकली बात तो STH रेफर किया
हालत बेहद नाजुक होने पर उन्हें डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के जीजा जगत सिंह ने बताया कि आईटीआई रोड कैंसर हॉस्पिटल चौराहा ​स्थित चिकित्सालय से डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय की दूरी एक किलो मीटर से भी कम थी। बावजूद इसके एंबुलेंस चालक ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाने के लिए 1000 रुपये ले लिए। जबकि उक्त प्राइवेट अस्पताल STH के पीछे ही है। शायद ई रिक्शा वाले इन्हें 20-50 रुपये में पंहुचा देता।

STH से पोस्टमार्टम हाउस का किराया 600 रुपये वसूला
सुशीला तिवारी अस्पताल में पहुंचते ही चिकित्सक ने भगत के मौत की पुष्टि कर दी। जिसके बाद शव मोर्चरी ले जाने के लिए कहा गया। पीड़ित परिवार एक बार फिर एंबुलेंस तलाशने निकला। डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय से मॉर्चरी की दूरी एक किली मीटर से भी कम है। बावजूद इसके एंबुलेंस चालक ने उनसे 600 रुपये ले लिए।

15 किमी तक 800 रुपये है एंबुलेंस का किराया
आरटीओ नंद किशोर ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ नॉन एसी एंबुलेंस का किराया 800 रुपये 15 किलोमीटर की परि​धि में है। इससे अधिक दूरी होने पर 18 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया लिए जाने का नियम है। इस मामले की ​शिकायत उन तक नहीं पहुंची है। जल्द ही एंबुलेंस के ​खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top