– चार जिलों में 17 स्थानों के नाम परिवर्तन की घोषणा की, एक्स पर साझा की पोस्ट
Names of areas changed in Uttarakhand, DDC : उत्तराखंड में जिन इलाकों के नाम मुस्लिमों के नाम पर थे, धामी सरकार ने उन्हें बदलने की घोषणा कर दी है। सीएम धामी ने चार जिलों के 15 स्थानों के नाम परिवर्तन के साथ नए नामों की घोषणा भी कर दी है। जिन जिलों में नाम परिवर्तन हुए हैं, उनमें देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर हैं और जिन स्थानों के नाम बदले जाने हैं उनकी संख्या 17 है। जिसमें हरिद्वार जिले के औरंगजेबपुर का नाम अब शिवाजी नगर कर दिया गया है। इसी जिले का खानपुर भी अब कृष्णपुर के नाम से जाना जाएगा। धामी सरकार का कहना है कि यह फैसला जनभावनाओं और सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
हरिद्वार में 8 स्थाने के बदले गए नाम
1. भगवानपुर ब्लाक के औरंगजेबपुर का नाम शिवाजी नगर
2. बहादराबाद ब्लॉक के गाजीवाली का नाम आर्य नगर
3. चांदपुर का नाम ज्योतिबा फुले नगर
4. नारसन ब्लॉक के मोहम्मदपुर जट का नाम मोहनपुर जट
5. खानपुर फुर्सली का नाम अंबेडकरनगर
6. खानपुर ब्लॉक के इदरीशपुर का नाम नंदपुर
7. खानपुर का नाम श्री कृष्णपुर
8. रुड़की ब्लॉक के अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर
9. रुड़की नगर निमग के आसफनगर का नाम देवनारायण नगर
10. सलेमपुर राजपूताना का नाम शूरसेन नगर

देहरादून में 4 स्थान के नाम बदले
11. देहरादून नगर निगम के मियांवाला का नाम रामजीवाला
12. विकासनगर ब्लॉक के पीरवाला का नाम केसरी नगर
13. चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर
14. सहसपुर ब्लॉक के अब्दुल्लापुर का नाम दक्षनगर
नैनीताल में 2 स्थान के नाम बदले गए
15. नवाबी रोड का नाम अटल मार्ग
16. पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम गुरु गोवलकर मार्ग हुआ।
उधम सिंह नगर में 1 स्थान का नाम बदला
17. नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्या पुरी