Breaking News
38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, आज से 30 जनवरी तक बदला रहेगा रूट
छोटा राजन के गन सप्लायर का बेटा था खनन कारोबारी का अपहर्ता
पंचायतघर में भीषण हादसा, कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, पेड़ टूट कर गिरा
भाजपा OBC मोर्चा के जिलाध्यक्ष की कार में मिला शराब का जखीरा, राजपुरा में कांग्रेस का हंगामा
हल्द्वानी में खनन कारोबारी का अपहरण कर लूटा, अधमरा कर जंगल में फेंका
दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी है ‘फनल-वेब’, लोग कहते हैं ‘बिग बॉय’
RTO चौकी इंचार्ज समेत तीन सस्पेंड, हल्द्वानी से नेपाल तक रम्बा का राजदार की तलाश
लघुशंका करने गया चोर पुलिस चौकी से फरार
बागेश्वर में थूक जिहाद के बाद हल्द्वानी में लव जिहाद, दुष्कर्म कर समुदाय विशेष का युवक फरार

पश्चिम बंगाल से नकली नोटों की सप्लाई, उत्तराखंड और UP में खपा रहा था गैंग

– नैनीताल जिले की लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मामला, सात शातिरों से 3,07,000 कीमत के 500-500 के नकली नोट बरामद

Fake currency gang in Uttarakhand, DDC : नैनीताल जिले की पुलिस ने उत्तराखंड समेत कई राज्यों में चल रहे नकली नोटों के खेल का भंडाफोड़ किया है। नकली नोटों की खेप पश्चिम बंगाल के मालदा से सप्लाई हो रही थी। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर पास से 3,07,000  कीमत के 500-500 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। नकली नोटों के विदेशी कनेक्शन की आशंका पर पुलिस ने पूरे मामले की रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी है।

सरगना शिवम ने किया गैंग का भंडाफोड़
पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया, नौ अक्टूबर को चेकिंग के दौरान लालकुआं पुलिस ने यूके 04 एबी 4892 कार सवार शिवम वर्मा पुत्र महेश चन्द्र वर्मा निवासी वार्ड एक अम्बेडकर नगर लालकुआं को पकड़ा गया। उसके पास से 500-500 के नौ हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई तो शिवम ने इस गोरखधंधे में कई लोगों के शामिल होने का खुलासा किया।

स्कूल के खंडहर से पकड़े तीन शातिर
एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र के निर्देशन और सीओ सिटी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कई टीमें गठित कर जांच शुरू हुई। 13 अक्टूबर को पुरानी नगीना कालोनी प्राथमिक विद्यालय के खंडहर से आसिफ अंसारी उर्फ आशिक रजा, सय्यद मौज्जम अली और अली मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 500-500 नकली नोट के कुल 2,67,000 लाख रुपये बरामद किए गए। 14 अक्टूबर को 5500 रुपये के साथ विकासपुरी खैरानी लालकुआं निवासी विनोद कुमार पुत्र विशन राम को गिरफ्तार किया।

नकली नोटों के गैंग का खुलासा करते SSP प्रह्लाद नारायण मीणा।
नकली नोटों के गैंग का खुलासा करते SSP प्रह्लाद नारायण मीणा।

जंगल में मिले जले नोट और राख
गिरफ्तारी से पहले ये नकली नोट शिवम वर्मा ने चचेरे भाई विनोद को दिए थे। विनोद ने नकली नोट अपने जीजा विजय टम्टा को भी दिए। कुछ नोट जलाने और बाकी को छिपा देने के लिए कहा। विजय टम्टा पुत्र स्व. नारायण कुमार टम्टा निवासी पश्चिमी घोड़ानाला बिन्दुखत्ता लालकुआं और संतोष कुमार पुत्र पूरन राम निवासी विकासपुरी खैरानी बिन्दुखत्ता की निशादेही पर जंगल से नोट का जला हुआ टुकड़ा, राख और 500 के 51 नकली नोट बरामद किए हैं।

जांच में सामने आई क्रिप्टो करेंसी
एसएसपी ने बताया, आरोपी मालदा पश्चिम बंगाल जाकर नकली नोट लेकर आते थे। ये ग्रुप नकली नोटों को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में खपाता था। अभियुक्त शिवम वर्मा ने एक अज्ञात करंट एकाउंट भी खोला है, जिसमें अन्यत्र स्थानों से भी लेन-देन किया गया है। ये लेन-देन सम्भवतः क्रिप्टो करेन्सी का भी मामला हो सकता है, जिसके बारे में जांच की जा रही है। गिरफ्त में आए सात अभियुक्तों से 500 रुपये के 614 नकली नोट कुल 3,07,000 रूपये बरामद किए गए हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है।

गैंग का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस
टीम में सीओ नितिन लोहनी, लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा, एसएसआई हरेन्द्र सिंह नेगी, एसएसआई दीपक सिंह बिष्ट, बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेन्द्र सिंह, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला, पूरन सिंह रायपा, कांस्टेबल गुरमेज सिंह, चन्द्र शेखर, कमल बिष्ट, जितेन्द्र सिंह बिष्ट, संजय कुमार, अनिल शर्मा थे।

ये है नकली नोट वालों का गैंग

1. सरगना शिवम वर्मा पुत्र महेश चन्द्र वर्मा निवासी वार्ड एक अम्बेडकर नगर लालकुआं नैनीताल उत्तराखंड।

2- आसिफ अंसारी उर्फ आशिक रजा पुत्र इबराहीम अंसारी निवासी सनईया रानी सीबीगंज बरेली उत्तर प्रदेश।

3- सय्यद मौज्जम अली पुत्र सय्यद इबनै अली निवासी सनईया रानी सीबीगंज बरेली उत्तर प्रदेश।

4- अली मोहम्मद पुत्र मो. राज निवासी संजयनगर हाथीखाना लालकुआं नैनीताल उत्तराखंड।

5- विनोद कुमार पुत्र विशन राम निवासी विकासपुरी खैरानी लालुकआं नैनीताल उत्तराखंड।

6- संतोष कुमार पुत्र पूरन राम निवासी विकासपुरी खैरानी बिन्दुखत्ता नैनीताल उत्तराखंड

7- विजय टम्टा पुत्र स्व. नारायण कुमार टम्टा निवासी पश्चिमी घोड़ानाला बिन्दुखत्ता लालकुआ नैनीताल उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top