बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप पर FIR, ESIC अस्पताल के सहायक निदेशक ने जान दी

– एक महिला ने अपनी बेटी के साथ लगाया था छेड़छाड़ का आरोप

Assistant Director of ESIC Hospital commits suicide, DDC : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) अस्पताल के सहायक निदेशक ने जहर खाकर जान दे दी। सहायक निदेशक पर एक महिला ने अपनी नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिस दिन मुकदमा हुआ, सहायक निदेशक ने उसी दिन जहर खा लिया था। उनका बरेली में उपचार चल रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

राजस्थान निवासी 44 वर्षीय प्रकाश चन्द्र लोडवाल रुद्रपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल में सहायक निदेशक आईटी और राज भाषा के पद पर कार्यरत थे। वह अस्पताल में बने कैंप आवास में परिवार के साथ रहते थे। बताया जा रहा कि गुरुवार को एक महिला ने सहायक निदेशक पर छह साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना 16 दिसंबर की शाम की बताई थी। बुधवार को पुलिस पॉक्सो एक्ट का हुआ था केस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

बताया जा रहा कि गुरुवार को सहायक निदेशक प्रकाश चंद्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें परिजन बरेली के राममूर्ति अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को सहायक निदेशक ने दम तोड़ दिया। उधर, पंतनगर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि आरोपी सहायक निदेशक आईटी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top