Breaking News
प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल
चौकी प्रभारियों पर बरसी कृपा, कसाना एक दशक बाद बने चौकी इंचार्ज
ताले नहीं टूटे तो तोड़ा दरवाजा, पहले मास्टर फिर पूर्व प्रधान का घर खंगाला
आवासीय भवन में आश्रम, रामपाल का सतलोक सील
पाकिस्तान का नाम सुनते ही बौखलाया बनभूलपुरा का पाक परस्त मुल्ला
राबिया सुसाइड केस : रिश्तेदार की मोहब्बत में गई राबिया की जान
साइबर क्राइम से जुड़ी अपहरण की कहानी, सनसनीखेज वारदात की एक और जुबानी
भाजपा विधायक के खिलाफ बोलने वाला हल्द्वानी का ब्लॉगर कमल गिरफ्तार, पुलिस के आड़े आए पनेरू
वॉक-वे में आतंकी हमला, पुलिस ने घेरकर मार गिराए आतंकी
हल्द्वानी में युवक का अपहरण, वायरल हुआ वीडियो, अधमरा कर बांदा में फेंका

पानी की टंकी में डूबा चार साल का मासूम, मौसी को उतराती मिली लाश

हल्द्वानी के बेस अस्पताल में पानी की टंकी में डूबकर मरे बेटे को गोद लेकर विलाप करती मां।

– घर के वक्त झोपड़ी में बैठकर बातें कर रही थी महिलाएं और खेलते-खेलते आयुष पानी की टंकी तक पहुंच गया

Child dies by drowning in water tank, DDC : हल्द्वानी के गौलापार में मां और मौसी अन्य महिलाओं के साथ झोपड़ी में बैठ कर बातें कर रही थी और इधर चार साल का बच्चा खेलते-खेलते झोपड़ी के पीछे बनी पानी की टंकी में गिर गया। मौसी पानी लेने गई तो बच्चे की लाश को पानी में उतराते देखा। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर बेस अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी सांस उखड़ चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मूलरूप से धारपुर बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी नरवीर पिछले करीब 8 साल से देवलाडांठ खेड़ा गौलापार में रहकर बंटाई पर खेती करता है। जबकि उसकी पत्नी रिंकी अपने तीन बच्चों साक्षी (7 वर्ष), विकास (5 वर्ष) और आयुष (4 वर्ष) के साथ ससुराल में रहती थी। रिंकी के बाई पुष्पेंद्र ने बताया कि मुताबिक करीब 3 माह पहले रिंकी तीनों बच्चों के साथ पति के पास गौलापार आई थई। शनिवार की सुबह रिंकी अपनी बहन सगुन व अन्य महिलाओं के साथ बैठी झोपड़ी में बातें कर रही थी। इसी बीच आयुष झोपड़ी से बाहर निकल गया।

खेलते-खेलते आयुष झोपड़ी के पीछे बनी पानी की टंकी पहुंच गया और उसी में गिर गया। अंदर बातें कर रहे परिवार वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। कुछ देर बाद आयुष की मौसी सगुन पानी लेने टंकी गई तो उसके होश फाख्ता हो गई। आयुष का शव टंकी में उतरा रहा था। शव देख वह चीख पड़ी और मौके पर लोग जमा हो गए। आनन-फानन में आयुष को लेकर परिजन बेस अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन आयुष के शव को अंतिम संस्कार के लिए बदायूं ले गए।

अधिकारियों के पैर पकड़े, नहीं टला पोस्टमार्टम
बेस अस्पताल में चिकित्सकों ने आयुष को मृत घोषित किया और पीआई पुलिस को भेज दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जब परिजनों को यह पता लगा कि आयुष का पोस्टमार्टम होगा तो वह बेचैन हो गए। उन्होंने पुलिस से ऐसा न करने को कहा। पुलिस ने उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों के पास भेज दिया। परिवार के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों के पैर तक पकड़ लिए, लेकिन पोस्टमार्टम नहीं टला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top