Breaking News
आवासीय भवन में आश्रम, रामपाल का सतलोक सील
पाकिस्तान का नाम सुनते ही बौखलाया बनभूलपुरा का पाक परस्त मुल्ला
राबिया सुसाइड केस : रिश्तेदार की मोहब्बत में गई राबिया की जान
साइबर क्राइम से जुड़ी अपहरण की कहानी, सनसनीखेज वारदात की एक और जुबानी
भाजपा विधायक के खिलाफ बोलने वाला हल्द्वानी का ब्लॉगर कमल गिरफ्तार, पुलिस के आड़े आए पनेरू
वॉक-वे में आतंकी हमला, पुलिस ने घेरकर मार गिराए आतंकी
हल्द्वानी में युवक का अपहरण, वायरल हुआ वीडियो, अधमरा कर बांदा में फेंका
बीवी ने बिरजू मयाल मुकदमा लिखाया, बिरजू ने दरोगा को घमकाया, वीडियो वायरल
आईजी रिधिम अग्रवाल।
उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अलर्ट, शहरों में बढ़ी चौकसी

तंदूरी चाय की दुकान में जुआरियों का अड्डा, लूडो पर लगा हार-जीत का दांव

– दुकान का मालिक ही बैठाता था फड़, दुकान के नौकर का खुलासा, एसओजी और कोतवाली पुलिस ने पकड़े 9 जुआरी

Gambling scam in tandoori tea, DDC : दुकान चाय की और जब पुलिस और एसओजी ने छापा मारा तो अंदर का नजारा कुछ और मिला। गोला बनाए बैठे जुआरी लूडो बोर्ड पर हार-जीत की बाजी लगा रहे थे। जुए की फड़ चाय पर चर्चा तंदूरी चाय की दुकान के मालिक ने बैठाई थी। पुलिस ने मौके से 9 जुआरी और हजारों की रकम बरामद की है। सभी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक 25 फरवरी की रात कोतवाल राजेश कुमार यादव और एसओजी प्रभारी संजीत राठौर ने कालाढूंगी रोड स्थित चाय पर चर्चा तंदूरी चाय शॉप पर रात करीब पौने 11 बजे छापेमारी की। दुकान पर चाय बनाने वाला मिला और जब पुलिस टीम चाय की दुकान के नीचे पहुंचे 9 लोग लूडो बोर्ड पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मौके से 22250 रुपए और 9 जुआरी पकड़े।

पकड़े गए जुआरियों में पंकज बिष्ट पुत्र स्व. बच्ची सिंह बिष्ट निवासी मल्ला गोरखपुर तिकोनिया, योगेश गोस्वामी पुत्र ओम प्रकाश गोस्वामी निवासी कुंवरपुर गौलापार, रितेश कुमार पुत्र शंकरानंद निवासी राजेन्द्र नगर राजपुरा वार्ड 12, चेतन अरोरा पुत्र किशन अरोरा निवासी विष्णुपुरी गली नंबर 10, योगेश सिंह पुत्र चन्द्र मोहन सिंह निवासी भोटिया पड़ाव, प्रियांशु पुत्र सुरेन्द्र लाल निवासी राजेन्द्र नगर राजपुरा वार्ड 13, अजय फर्त्याल पुत्र नरेन्द्र सिंह फर्त्याल निवासी मल्ला फतेहपुर मुखानी, अभिषेक आर्या पुत्र राजूराम निवासी कुंवरपुर चोरगलिया और रवि गुप्ता पुत्र स्व. धर्मपाल गुप्ता निवासी मंडी गेट बरेली रोड हैं।

पुलिस पूछताछ में दुकान में काम करने वाले तन्नू आर्या ने बताया कि यह दुकान शुभम शर्मा की है और वही जुआ कराता है। पुलिस टीम में एसएसआई रोहताश सिंह, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल सन्तोष बिष्ट व जगदीश भण्डारी थे।

रामनगर पुलिस ने भी पकड़ तीन जुआरी
रामगर पुलिस ने भी तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक टीम ने रेलवे मैदान ऊटपड़ाव 10100 रुपए के साथ जहीर अहमद पुत्र अमीर अहमद निवासी स्टेन ग्राउंड वाहिदनगर बिजनौर उत्तर प्रदेश, नौशाद पुत्र मो. सत्तार अहमद निवासी गैस गोदाम ऊटपड़ाव रामनगर और भूरा पुत्र सौकत अली निवासी मोती मस्जिद खताड़ी रामनगर को पकड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top