Breaking News
प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल
चौकी प्रभारियों पर बरसी कृपा, कसाना एक दशक बाद बने चौकी इंचार्ज
ताले नहीं टूटे तो तोड़ा दरवाजा, पहले मास्टर फिर पूर्व प्रधान का घर खंगाला
आवासीय भवन में आश्रम, रामपाल का सतलोक सील
पाकिस्तान का नाम सुनते ही बौखलाया बनभूलपुरा का पाक परस्त मुल्ला
राबिया सुसाइड केस : रिश्तेदार की मोहब्बत में गई राबिया की जान
साइबर क्राइम से जुड़ी अपहरण की कहानी, सनसनीखेज वारदात की एक और जुबानी
भाजपा विधायक के खिलाफ बोलने वाला हल्द्वानी का ब्लॉगर कमल गिरफ्तार, पुलिस के आड़े आए पनेरू
वॉक-वे में आतंकी हमला, पुलिस ने घेरकर मार गिराए आतंकी
हल्द्वानी में युवक का अपहरण, वायरल हुआ वीडियो, अधमरा कर बांदा में फेंका

चौकी प्रभारियों पर बरसी कृपा, कसाना एक दशक बाद बने चौकी इंचार्ज

प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल

– एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने आधी रात जारी की तबादला सूची

Transfer of police personnel, DDC : नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा की आधी रात कृपा बरसी तो कई चौकी प्रभारी, थानों के इंचार्ज बन गए। जबकि कुछ थानेदारों को दूसरे नम्बर का अफसर बना दिया। जिले में कुल 15 इंस्पेक्टर और दरोगा को इधर से उधर किया गया है। इस तबादले में सबसे अहम नाम रजत कसाना का है, जिन्हें अर्से बाद कार्यालय से निकल कर काठगोदाम थाने की खेड़ा पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। कसाना करीब 9 साल पहले लाइन हाजिर किए गए थे। तब वो उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाने के थानाध्यक्ष थे।

घूस देने वाले को गिरफ्तार कर चर्चा में आए
कसाना जब थानाध्यक्ष थे, तब केवल खुराना उधमसिंह नगर के एसएसपी थे। कसाना सबसे पहले तब सुखियों में आए जब उन्होंने घूस देने आए लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। तब डीजीपी और एसएसपी ने उनकी पीठ भी थपथपाई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही उनके सितारे गर्दिश में जाने लगे। थाने के अंदर उनपर रिवॉल्वर से फायरिंग का आरोप लगा। एक अखबार ने फोटो भी छापा। जांच हुई तो आरोप सही पाए गए।

केवल खुराना पर कसाना ने लिखाया मुकदमा
इसके बाद वो एसएसपी के जनता दरबार से गैर हाजिर हुए। वह तब और सुर्खियों में आए जब उन्होंने अपने अपने ही अधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाए। कहा, थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बने रहने के लिए 2 लाख रुपये की घूस मांगी जाती है और उत्पीड़न किया जाता है। रजत कसाना ने पूर्व एसएसपी केवल खुराना के खिलाफ दिनेशपुर थाने में आईपीसी की धारा 406, 407, 409, 72 आईटी एक्ट और 13 भ्रष्ट्राचार अधिनियम उनमूलन के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।

SSP शंकर ने किया लाइन हाजिर
इसके बाद कसाना की नौकरी तो बनी रही, लेकिन अधिकारियों की नजर में आ गए। वर्ष 2016 में कसाना आईआईटी थाने में तैनात थे और अनंत शंकर ताकवाले एसएसपी थे। शंकर ने  थाने का निरीक्षण किया और कसाना के गैरहाजिर होने पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया था। हालांकि अब एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने उन्हें खेड़ा चौकी का प्रभारी बनाया है।

SSP मीणा ने इनके किए तबादले

1- निरीक्षक ललिता पाण्डेय पुलिस लाईन से प्रभारी एएचटीयू

2- निरीक्षक विपिन चन्द्र पाण्डेय पुलिस लाईन से प्रभारी सम्मन सेल/सीसीटीएनएस

3- एआई दीपक सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम से एसएसआई लालकुआ

4- एआई पंकज जोशी थानाध्यक्ष कालाढूंगी से थानाध्यक्ष काठगोदाम

5- एआई विजय मेहता थानाध्यक्ष मुखानी से थानाध्यक्ष कालाढूंगी

6- एआई दिनेश चन्द्र जोशी प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव से
थानाध्यक्ष मुखानी

7- एआई गौरव जोशी थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव

8- एआई जगदीप नेगी प्रभारी चौकी टीपीनगर से थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर

9- एआई मनोज कुमार प्रभारी चौकी खेड़ा से प्रभारी चौकी टीपीनगर

10- एआई रजत सिंह कसाना प्रभारी सम्मन सेल/सीसीटीएनएस से प्रभारी चौकी खैड़ा

11- एआई महेन्द्रराज सिंह पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी कुँवरपुर

12- एआई देवेन्द्र सिंह राणा पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल

13- एएसआई नवीन चन्द्र सौराड़ी पुलिस लाईन से थाना बेतालघाट

14- एएसआई उदय सिंह राणा पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल

15- एएसआई विजय कुमार पुलिस लाईन से चौकी कैंची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top