Breaking News
ताले नहीं टूटे तो तोड़ा दरवाजा, पहले मास्टर फिर पूर्व प्रधान का घर खंगाला
आवासीय भवन में आश्रम, रामपाल का सतलोक सील
पाकिस्तान का नाम सुनते ही बौखलाया बनभूलपुरा का पाक परस्त मुल्ला
राबिया सुसाइड केस : रिश्तेदार की मोहब्बत में गई राबिया की जान
साइबर क्राइम से जुड़ी अपहरण की कहानी, सनसनीखेज वारदात की एक और जुबानी
भाजपा विधायक के खिलाफ बोलने वाला हल्द्वानी का ब्लॉगर कमल गिरफ्तार, पुलिस के आड़े आए पनेरू
वॉक-वे में आतंकी हमला, पुलिस ने घेरकर मार गिराए आतंकी
हल्द्वानी में युवक का अपहरण, वायरल हुआ वीडियो, अधमरा कर बांदा में फेंका
बीवी ने बिरजू मयाल मुकदमा लिखाया, बिरजू ने दरोगा को घमकाया, वीडियो वायरल

साध्वी हर्षा के ग्लैमर से दमका कुंभ, सोशल मीडिया पर उत्तराखंडी बाला की धूम

– निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से ली है हर्षा रिछारिया ने दीक्षा

Maha Kumbh 2025 Prayagraj, DDC : प्रयागराज महाकुंभ में आई हुई एक साध्वी अपनी खूबसूरती और ग्लैमर के चलते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मॉडलिंग और एक्टिंग छोड़कर तकरीबन दो साल पहले निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से दीक्षा लेने वाली इस साध्वी का नाम हर्षा रिछारिया है। हालांकि वो ख़ुद को साध्वी नहीं कहती है। उन्होंने शादी को लेकर भी अपनी बात रखी।

साध्वी हर्षा रिछारिया तब और अब।
साध्वी हर्षा रिछारिया तब और अब।

साध्वी हर्षा रिछारिया मूल रूप से भोपाल मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं और फिलहाल वह उत्तराखंड में रह रही हैं। मॉडलिंग और एंकरिंग की दुनिया में उन्होंने खूब नाम कमाया। सोशल मीडिया पर उनकी ग्लैमरस तस्वीरें अब भी मौजूद हैं। हर्ष रिछारिया तीन दिन पहले ही अपने गुरु स्वामी कैलाशानंद के शिविर पहुंची। महाकुंभ में कदम रखते ही वह सोशल मीडिया पर एक बार फिर से जमकर वायरल हुई। हर्षा रिछारिया ने निरंजनी अखाड़े के संतों के साथ शाही रथ पर बैठकर त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाई।

अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में साध्वी हर्षा
साध्वी हर्षा ने कहा कि मॉडलिंग और एंकरिंग की दुनिया में उन्हें जो कुछ नहीं मिला, वह सब कुछ गुरु के सानिध्य में आने के बाद मिल गया है। गुरु के आशीर्वाद से उन्हें जिस सुख की प्राप्ति हो रही है, उसे वह शब्दों में बयां नहीं कर सकती हैं। साध्वी ने कहा कि अमृत स्नान करके उन्हें दिव्य अनुभूति हो रही है। हालांकि उन्होंने इस मौके पर क्या कामना की, इसे बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कामना के बारे में बताया नहीं जाता है। साध्वी हर्षा रिछारिया ने खुद को साध्वी कहे जाने पर ऐतराज जताया और ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर कोई भी हैरत में पड़ सकता है। हर्षा ने कहा कि उन्होंने तकरीबन दो साल पहले अपने गुरु से दीक्षा जरूर ली थी, लेकिन संन्यास धारण करने पर अभी अंतिम तौर पर कोई फैसला नहीं लेना चाहती।

संन्यास जीवन और विवाह पर ये कहा
हर्षा के मुताबिक संन्यास धारण करने के बाद कोई शादी नहीं कर सकता है, इसी वजह से वह अभी दुविधा में है और उन्होंने अंतिम तौर पर कुछ भी तय नहीं किया है। उनके मुताबिक साध्वी बनकर वह लगातार सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर रही है। युवाओं को सनातन धर्म के बारे में और जानकारी देना चाहती हैं।

साध्वी ने खुद बताया अपना सच
महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज पहुंची कथित रूप से खूबसूरत साध्वी ने अपना सच खुद बता दिया है. सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “ये सुनकर अच्छा लग रहा है कि दुनिया की सबसे खूबसूरत…लेकिन साध्वी का कहीं न कहीं मुझे टैग दिया जा रहा है, वो उचित नहीं होगा। क्योंकि अभी उसपर मैं पूरी तरह से गई नहीं हूं। लोगों ने मेरी वेशभूषा को देखते हुए एक साध्वी समझ लिया, लेकिन मैंने खुद को कभी साध्वी नहीं कहा।” उन्होंने कहा- मैंने कभी नहीं कहा कि मैं बचपन से साध्वी हूं। मैंने सिर्फ मंत्र की दीक्षा ली है। मैं सनातन संस्कृति की ओर बढ़ रही हूं। अगर मैं एक्टिंग, एंकरिंग और मॉडलिंग की दुनिया से आई हूं, तो इसमें क्या बुराई है।

साध्वी के रूप में वायरल होने के बाद हर्षा रिछारिया की पुरानी तस्वीरें और वीडियो भी लोग शेयर कर रहे हैं। इन सभी में वे किसी में एंकरिंग करती नजर आ रही हैं, तो किसी भक्ति एल्बम में अभिनय और इंस्टाग्राम पर कंटेंट बनाती भी दिख रही हैं। उनके इंस्टाग्राम बायो में उनके आध्यात्मिक संबंध और उत्तराखंड से जुड़ाव के बारे में भी बताया गया है। उनकी ज्यादातर पोस्ट धार्मिक विषयों पर केंद्रित हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर वह हिंदूवादी बात करती नजर आती हैं। जिसके चलते कई बार उन्हें धमकी भी मिल चुकी है।

पिता को गिफ्ट में कार
हर्षा रिछारिया की जब अच्छी कमाई होने लगी तो वर्ष 2015 में उसने अपने पिता को कार गिफ्ट में दिया था। मां को घर गिफ्ट करना था लेकिन कोविड की वजह से ऐसा 2020 में नहीं हो पाया था। अब हर्षा की सारी चीजें पटरी पर लौट आई हैं। नाम के साथ फेम भी है। इंस्टाग्राम पर करीब 9 लाख लोग फॉलो करते हैं। इसके साथ ही हर्षा खुद ट्रैवलर भी बताती है। वह मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट भी है। महाकुंभ में इंटरव्यू के दौरान हर्षा रिछारिया ने कहा कि मैं सुकून के लिए अध्यात्म का मार्ग चुनी हूं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top