Breaking News
छोटा कैलाश : भगवान शिव ने सतयुग में यहां रमाई थी धूनी, अनवरत है प्रज्जवलित
जमीन के लिए परिवार अपहरण, धमका कर दस्तावेज पर कराए दस्तखत
गले में रुद्राक्ष, महंगी बाइक और नाम शाहिद, नाम बदलकर किया दुष्कर्म
12 मीटर ऊंची और 500 वर्ग मीटर में फैली इमारतों के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र की आवश्यकता खत्म
अपराधियों को पकड़ने में हांफी, रील में रौला दिखा रही ‘खाकी’
जंगल में आग लगाने वाले जाएंगे जेल, सूचना देने वाले को 20 हजार का इनाम
आंगनबाड़ी में सड़ा अंडा खाकर पनप रहा देश का भविष्य
सीसीटीवी में दिखा एसटीएच से फरार रोहित, पुलिस की नजरों से है दूर
दादा ने दी फौजी पोते की चिता को दी मुखाग्नि, हल्द्वानी में हादसा और बागेश्वर में मातम

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री का हवसी पोता, सैकड़ों महिलाओं से किया दुष्कर्म

– 2976 अश्लील वीडियो वायरल, एचडी देवगौड़ा का पोता है JDS संसद प्रज्वल रेवन्ना

Prajwal Revanna Sex Scandal, DDC : भारत में दुष्कर्म और सेक्स स्कैंडल की तमाम खबरें आपने सुनी होंगी, लेकिन मेरा दावा है कि प्रज्वल रेवन्ना जैसा सेक्स स्कैंडल न तो आपने सुना होगा और न देखा होगा। प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का पोता और जनता दल सेक्युलर (JDS) सांसद है, जिसके 2976 अश्लील वीडियो सामने आए हैं। वो भी ऐसे वक्त पर जब प्रज्वल कर्नाटक में अपना नामांकन दाखिल करने की तैयारी कर रहा था। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला, जिसमे सैकड़ों महिलाओ से दुष्कर्म की बात सामने आ रही है।

कौन हैं प्रज्वल रेवन्ना, जिसके अश्लील वीडियो ने मचा दिया तहलका
हासन से सांसद 33 साल के प्रज्वल रेवन्ना गौड़ा परिवार के तीसरी पीढ़ी का सदस्य है। वह कर्नाटक के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमास्वामी के भतीजे हैं। एचडी रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के बेटे और प्रज्वल पोता है।

BJP ने काटा JDS से किनारा
कर्नाटक में लोकसभा चुनाव में जेडीएस के साथ गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस विवाद से खुद को अलग कर लिया है। खुद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित शाह ने सामने आकर बयान दिया और निंदा की। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने अश्लील वीडियो मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जांच की घोषणा की।

घर की नौकरानी ने दर्ज कराई FIR
कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि सांसद और एनडीए उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना ने हजारों महिलाओं का यौन शोषण किया और उनके आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए। मालूम हो कि प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता जेडीएस नेता एच. डी. रेवन्ना के खिलाफ उनकी पूर्व घरेलू नौकरानी की शिकायत पर होलेरासीपुर पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न मामले में एफआईआर दर्ज की गई। प्रज्वल देश छोड़कर फरार हो चुका है और माना जा रहा है कि वो जर्मनी में है।

प्रज्वल के चालक कार्तिक का वायरल वीडियो कनेक्शन
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में प्रज्वल के चालक कार्तिक ने कहा कि वह पिछले 15 सालों से प्रज्वल रेवन्ना के साथ काम कर रहे थे लेकिन करीब एक साल से उन्होंने काम छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि प्रज्वल से दूरी बनाने का कारण यह था कि मेरी जमीन छीन ली गई और मेरी पत्नी को पीटा गया। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। जमीन वापस लेने की लड़ाई लड़ने के लिए मैंने नौकरी छोड़ी।

न्याय के लिए जी देवराजे गौड़ा से किया संपर्क
कार्तिक ने कहा कि उन्होंने न्याय के लिए जी देवराजे गौड़ा से संपर्क किया था क्योंकि वे देवेगौड़ा परिवार के खिलाफ लड़ रहे थे। देवराजे गौड़ा ने 2023 का विधानसभा चुनाव होलेनारासिपुरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर लड़ा था और रेवन्ना से हार गए थे। कार्तिक ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना मेरे द्वारा कोई भी अश्लील तस्वीरें या वीडियो जारी करने से रोकने के लिए (अदालत से) स्थगन आदेश लेकर आए थे।

प्रज्वल के पूर्व चालक ने आरोप लगाया
उन्होंने कहा कि देवराजे गौड़ा ने मुझसे तस्वीरें और वीडियो सौंपने के लिए कहा, जिसे उन्होंने न्यायाधीश के सामने पेश करने का वादा किया था ताकि रोक हटवाने में मदद मिल सके। देवराजे पर भरोसा करते हुए, मैंने उन्हें (वीडियो क्लिप की) एक प्रति दी, जिसका उन्होंने उपयोग किया। प्रज्वल के पूर्व चालक ने आरोप लगाया कि देवराजे गौड़ा के अलावा मैंने यह वीडियो कांग्रेस नेताओं या किसी और को नहीं दिया। मैंने कांग्रेस नेताओं को वीडियो और तस्वीरें नहीं दीं क्योंकि वे प्रज्वल के काफी करीबी थे इसलिए मैंने देवराजे गौड़ा से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने भी मुझे धोखा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top