काठगोदाम के जंगल में मिला नर कंकाल, पहनी थी टीशर्ट और लोअर

– जंगल से लकड़ी लेने गए लोगों ने जंगल से गुजरे नाले में देखा कंकाल, पहचान के नाम पर हैं सिर्फ कपड़े

Male skeleton found in Kathgodam, DDC : नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र के जंगल में सुबह लड़कियां लेने गए लोगों के होश फाख्ता हो गए। लकड़ी लेने गए लोगों की नजर जंगल से गुजरे नाले में पड़े नर कंकाल पर पड़ी तो उनके होश फाख्ता हो गए। नर कंकाल की सूचना इलाके में तेजी से फैली और कुछ ही देर में लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन कंकाल की शिनाख्त नहीं कर सकी। पहचान के लिए पुलिस कंकाल का डीएनए टेस्ट कराएगी।

दमुवाढूंगा के जंगल में मिले नर कंकाल की खोपड़ी।
दमुवाढूंगा के जंगल में मिले नर कंकाल की खोपड़ी।

जंगल में घुसते ही नजर आई कंकाल की खोपड़ी
दमुवाढूंगा के वार्ड 37 और 36 के पीछे घना जंगल है और इस जंगल के बीच से कमेटिया बरसाती नाला गुजरा है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार, 4 मार्च की सुबह कुछ क्षेत्रीय लोग रोज की तरह जंगल से लकड़ियां लेने गए थे। वह नाले से होते हुए जंगल के अंदर पहुंचे तो उनकी नजर नर कंकाल की खोपड़ी पर पड़ी। वह डर गए, लेकिन फिर भी आगे बढ़े। देखा तो लोअर और टीशर्ट के अंदर एक पूरा नर कंकाल है, जो पत्थर से अटका हुआ था।

बिखरा पड़ा था कपड़ों के बाहर निकला कंकाल
कपड़ों के बाहर नर कंकाल का हिस्सा बिखर चुका था और कुछ हिस्सा वहीं मिट्टी में दब गया था। कंकाल ऐसी स्थिति में था कि उसे पहचान पाना नामुमकिन था। पहचान के नाम पर सिर्फ कपड़े थे। टीम के साथ मौके पर पहुंचे खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन पहचान हो नहीं पाई। नर कंकाल पर जो लोअर, टीशर्ट और अंडरवियर था, उसे भी स्थानीय लोग पहचान नहीं सके।

डीएनए जांच बताएगी किसका है नर कंकाल
पुलिस ने पड़ताल की तो क्षेत्र से किसी के गुमशुदा होने की जानकारी भी नहीं मिली। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि कंकाल को कब्जे में लेकर मॉर्चरी भेज दिया गया। कंकाल पर मिले कपड़ों से शिनाख्त के प्रयास किए गए हैं। डीएनए सैंपल भेजा जाएगा, ताकि पहचान में मदद मिल सके। पोस्टमार्टम से पहले हत्या या हादसे को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता।

थानों और चौकियों से मांगी गुमशुदगी की सूचना
कंकाल को पहचानना तो वैसे भी मुश्किल था, लेकिन कंकाल पर मिले कपड़ों से भी पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर मिले कपड़ों और कंकाल के फोटो सभी थाना और पुलिस चौकियों को भेजे गए हैं। यह भी पता किया जा रहा है कि जिन कपड़ों को घटना स्थल से बरामद किया गया है, ऐसे कपड़े पहने कोई व्यक्ति गुमशुदा तो नहीं हुआ है। फिलहाल नर कंकाल वयस्क व्यक्ति का बताया जा रहा है।

बहकर आया या फिर हत्या कर फेंका गया शव
कंकाल की हालत देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कई महीनों पुराना होगा। संशय इस बात पर भी है कि क्या यह शव बहकर आया या फिर हत्या कर शव को नाले में फेंका गया। फिलहाल, इसका पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी। जहां तक बात कंकाल के कितना पुराना होने की है तो आशंका है कि पिछली बरसात में यह शव बहकर आया होगा। क्योंकि पिछले साल बरसात में यह नाला उफान पर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top