– देशभर की 540 बैंक शाखाओं में शुरू हुआ अग्रिम पंजीकरण
Amarnath Yatra 2024 Registration, DDC : अमरनाथ यात्रा के लिए अग्रिम यात्री पंजीकरण शुरू हो गया है। देशभर में जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और यस बैंक की 540 शाखाओं में अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।
13 से कम और 70 से अधिक आयु वाले नहीं कर सकेंगे यात्रा
जम्मू-कश्मीर के लिए पीएनबी, एसबीआई और जेके बैंक की 21 शाखाओं में पंजीकरण प्रक्रिया होगी। पंजीकरण के लिए यात्री को स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र बनवाना अनिवार्य है। 13 वर्ष से कम, 70 वर्ष से अधिक और छह हफ्ते की गर्भवती महिला को यात्रा के लिए अनुमति नहीं मिल पाएगी।
ऐसे करें अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.jksasb.nic.in पर जाएं
यहां दिए ऑनलाइन सर्विस टैप ‘Register’ बटन पर जाकर Registration पर क्लिक करें
यात्री अपनी जानकारियां भर कर सबमिट करें
फिर दर्ज किए मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा
ओटीपी को दर्ज करने के बाद आवेदन की फीस जमा करें
इसके बाद अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
अब यात्रा परमिट डाउनलोड कर लें
अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
इस बार बाबा बर्फानी की यात्रा 29 जून से शुरू होने जा रही है। 52 दिन की यात्रा 19 अगस्त तक चलेगी, जो पिछले साल से दस दिन कम होगी। पारंपरिक बालटाल और पहलगाम ट्रैक से दैनिक आधार पर 10-10 हजार श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा की ओर भेजने की अनुमति होती है।
सुबह-शाम आरती का होगा सीधा प्रसारण
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अनुसार, इस बार यात्रा के दौरान किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए उचित प्रबंध किए जाएंगे। यात्रा के दौरान बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा से सुबह-शाम आरती का सीधा प्रसारण जुलाई से किया जाएगा। खराब मौसम या अन्य आपदा के दौरान यात्रा रुकने की स्थिति में जम्मू, रामबन और श्रीनगर में पर्याप्त संख्या में यात्रियों को ठहराने के लिए उचित प्रबंध किए जाएंगे। इसके लिए यात्री निवासों का विस्तार किया गया है। श्रीनगर के यात्री निवास पर काम तेजी से किया जा रहा है।
किस साल कितने यात्री पहुंचे
वर्ष- यात्री संख्या (लाख में)
2013- 3.53
2014- 3.72
2015- 3.52
2016- 2.20
2017- 2.60
2018- 2.85
2019- 3.40
2022- 3.65
2023- 4.45