Breaking News
38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, आज से 30 जनवरी तक बदला रहेगा रूट
छोटा राजन के गन सप्लायर का बेटा था खनन कारोबारी का अपहर्ता
पंचायतघर में भीषण हादसा, कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, पेड़ टूट कर गिरा
भाजपा OBC मोर्चा के जिलाध्यक्ष की कार में मिला शराब का जखीरा, राजपुरा में कांग्रेस का हंगामा
हल्द्वानी में खनन कारोबारी का अपहरण कर लूटा, अधमरा कर जंगल में फेंका
दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी है ‘फनल-वेब’, लोग कहते हैं ‘बिग बॉय’
RTO चौकी इंचार्ज समेत तीन सस्पेंड, हल्द्वानी से नेपाल तक रम्बा का राजदार की तलाश
लघुशंका करने गया चोर पुलिस चौकी से फरार
बागेश्वर में थूक जिहाद के बाद हल्द्वानी में लव जिहाद, दुष्कर्म कर समुदाय विशेष का युवक फरार

10 प्रतिशत रिश्वत मांग रहे थे साहब, अपने ही दफ्तर से दबोचे गए

जिला आबकारी अधिकारी ऊधमसिंहनगर अशोक कुमार मिश्रा।

– ऊधमसिंहनगर के जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

District Excise Officer arrested, DDC : शराब ठेके के मालिक से 10 प्रतिशत की रिश्वत मांगना ऊधमसिंहनगर जिले के जिला आबकारी अधिकारी को भारी पड़ गया। विजिलेंस की टीम ने उसे उसी के दफ्तर से उस वक्त धर दबोचा, वह रिश्वत ले रहा था। विजिलेंस की टीम ने मौके से रिश्वत के 70 हजार रुपये बरामद किए हैं।

हल्द्वानी विजिलेंस के पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल ने बताया कि प्रकाश सिटी काशीपुर निवासी जिला आबकारी अधिकारी ऊधमसिंहनगर अशोक कुमार मिश्रा के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी खटीमा में देसी शराब का ठेका है, जो वर्ष 2023-24 में आवंटित हुआ था। 2024-25 में ठेके का फिर नवीनीकरण कराया। वर्ष 2023-24 में शिकायतकर्ता ने अधिभार जमा करा दिया था।

पिछले वर्ष में जमा अधिभार का 10,21,417 रूपये का माल शिकायतकर्ता नहीं ले पाया था, जिसे वह अब लेना चाहता था। इसके लिए शराब ठेके का मालिक जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा से मिला। मिश्रा ने कुल अधिभार पर 10 प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत मांगी। शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल ने जांच कराई और मामला सही पाया।

जिसके बाद निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में ट्रैप टीम गठित की गई। 2 जुलाई को ट्रैप टीम ने जिला आबकारी अधिकारी को उसी के दफ्तर से 70,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। निदेशक सतर्कता डॉ. बी.मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगर पुरस्कार की घोषणा की है। सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन नम्बर 9466592300 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top