. 2021 में हत्या करने वाला राहुल व्हाट्सएप पर कर रहा था अवैध असलहों का कारोबार, एसओजी ने पकड़ा
Weapons trading on WhatsApp, DDC : चार साल पहले एक उत्तराखंड स्थित नैनीताल जिले के हल्द्वानी में दुकानदार की पीट-पीट कर हत्या करने वाले राहुल ने जेल से छूटने के बाद सोशल मीडिया पर अवैध असलहों का काराबोर शुरू दिया। एसओजी की भनक लगी तो उसके पीछे लग गई। सोमवार को पुलिस ने राहुल को बनभूलपुरा थानाक्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे से धर दबोचा। राहुल असलहे की डिलीवरी लेकर आया था। आरोपी के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पथिक होटल में मारा एसओजी ने छापा
पुलिस के मुताबिक बीती 5 मई की रात एसओजी प्रभारी संजीत राठौड अपनी टीम के साथ निकले थे। बनभूलपुरा थानाक्षेत्र के भारद्वाज तिराहे पर पहुंचे तो खबर मिली कि पास ही स्थित पथिक होटल के कमरा नम्बर 204 मे कुछ लड़के मौजूद हैं, जिसमे से एक राहुल घनेला के पास तमंचा और कारतूस है। खबर मिलते ही एसओजी ने पथिक होटल में छापेमारी कर दी।
गेट खोला तो बेड पर बैठा था राहुल
एसओजी ने कमरे का दरवाजा खोला तो सामने बेड पर युवक पर बैठा था। बिना समय गंवाए टीम ने उसे दबोच लिया। इसके पास से 315 बोर का तमंचा कारतूस के साथ बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल घनेला पुत्र सुरेन्द्र सिंह घनेला निवासी ग्राम दरमोली, मुक्तेश्वर जिला नैनीताल बताया।
जेल से छूटने के बाद असलहा कारोबार
एसओजी ने आरोपी को बनभूलपुरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 3/35 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी 2021 में कलावती चौराहे पर हुई हत्या का आरोपी है। जेल से छूटने के बाद राहुल व्हाट्सएप के जरिये अवैध असलहों का धंधा कर रहा था।
व्हाट्सएप चैटिंग से उड़े होश, बड़े नेटवर्क का है हिस्सा
एसओजी ने आरोपी के पास से साढ़े 9 हजार रुपए कैश और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। इसमें मौजूद व्हाट्सएप चैटिंग पढ़ कर अंदेशा हुआ कि राहुल बड़े असलहा सिंडिकेट का हिस्सा है। वो असलहों की फोटो साझा कर चैटिंग कर रहा था और चैटिंग में लिखा था “ये 12 का कितने का है, कितने का दे रहे हो। चैटिंग में कुछ 5 मैसेज डिलीट होकर नीचे लिखा था, क्या रेट हैं इसके, 90, नही यार …भाई इतना महंगा नहीं चाहिए कोई सस्ता दिलवा दो यार 30 या 32 का, मां कसम कल ही तुम्हें पैसे डाल दूंगा दिन में तक, सही रेट बताओ किसी सामान के, अभी तो यही है, देख लो यार एक दो, यार मैं तुम्हें कल दिन में कॉल करता हूं, करवा देना कहीं से यार सही रेट में 32 का सामान अच्छा सा ओके।” पुलिस के मुताबिक आरोपी के मोबाइल की फोटो गैलरी में अवैध असलहों के कई फोटोग्राफ मिले हैं।
बोला, मर्डर केस में जेल गया था, बहुत लोगों से है दुश्मनी
एसओजी के हत्थे चढ़े राहुल ने बताया कि वर्ष 2021 में वह मल्ला गोरखपुर नवाबी रोड निवासी दुकानदार भगीरथ सुयाल की हत्या में जेल गया था, तो बहुत सारे लोगों से दुश्मनी हो गई थी और इसी वजह से वह अपनी सुरक्षा के लिए असलहा रखता है। दरअसल, 26 मार्च 2021 की देर रात राहुल घनेला और उसके दोस्त पवन ने हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के कलावती चौराहे पर एक लड़के को पीट दिया था। वहीं दुकान चलाने वाले भागीरथी ने बीच बचाव करते हुए पवन को पीट दिया था। दोनों वहां से भागने पर मजबूर हो गए, लेकिन पिटाई दिल को कचोट गई। कुछ देर बाद दोनों वापस लौटे और भागीरथी पर हमला कर दिया। राहुल ने भागीरथी का हाथ पकड़ा था और पवन ने भागीरथी के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ हमले किए थे। उसे इस कदर पीटा था कि पीटते-पीटते डंडे के दो टुकड़े हो गए थे।