– यू-ट्यूब चैनल पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए पोती थी कालिख, महिलाओं के दे रहा था बुढ़िया के बाल
YouTuber arrested, DDC : ऊटपटांग काम करके नाम और पैसे कमाने के जुनून में लोग किसी भी हद से गुजरने को तैयार हैं। ऐसा ही एक सिरफिरा शनिवार को हल्द्वानी के शनिबाजार में नजर आया। सिर से लेकर पैर तक कालिक पोत अर्द्धनग्न अवस्था में वह महिलाओं के बीच पहुंच गया। महिलाएं उसे देख घबरा कर भागने लगीं। बनभूलपुरा पुलिस को सूचना मिली तो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
हर शनिवार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में शनिबाजार लगती है। इस सस्ते बाजार में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। खरीदारों में महिलाओं की संख्या अधिक होती है। शनिवार को लोग खरीदारी में व्यस्त थे। तभी सिर पर सफेद, आंखों पर रंगीन चश्मा, हाथ में बुढ़िया के बाल और कालिक से पुता अर्द्धनग्न शरीर लेकर एक व्यक्ति महिलाओं के बीच पहुंच गया। वह महिलाओं को बुढ़िया के बाल देने लगा। उसकी हालत देख कर महिलाएं उसे पागल समझ यहां-वहां भागने लगीं।
भीड़ के बीच युवक के इस हरकत की खबर लोगों ने पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले आई। जहां पूछताछ में युवक ने बताया कि वह यू-ट्यूबर है। यू-ट्यूब चैनल पर फॉलोअर और लाइक बढ़ाने के लिए उसने यह अजीबो-गरीब प्रयोग किया था, लेकिन महिलाएं डर गई। उसकी इस हरकत पर पुलिस ने उसे तीन घंटे तक थाने में बैठाए रखा और फिर चालान कर छोड़ा। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि युवक का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है। साथ ही माफीनामा भी लिया गया है।