– मुरादाबाद में एक यात्री ने टोल फ्री नंबर 139 पर फोन दी ट्रेन में शव की सूचना, मूक बनी रही जीआरपी
Dead body reached by Sampark Kranti Express, DDC : दिल्ली से निकली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एक यात्री की मौत हो गई। उसकी लाश कोच में ही पड़े-पड़े दिल्ली से लालकुआं पहुंच गई। मुरादाबाद में उसकी मौत की खबर मिली, लेकिन रेलवे पुलिस ने उसकी सुध नहीं ली और लाश लालकुआं पहुंच गई। लालकुआं में शव उतारा गया, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा।
मुंह और नाक से निकल रहा था खून
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिल्ली से हल्द्वानी के लिए निकली थी। इस ट्रेन में मोहल्ला बंजारन नवाबगंज बरेली उत्तर प्रदेश निवासी मो.मुस्तकीम पुत्र अलीम भी सवार था। ट्रेन मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची तो एक यात्री की नजर कोच में पड़े युवक पर पड़ी। उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था। जिसके बाद यात्री ने रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर कोच में युवक के बेसुध पड़े होने की सूचना दी।
कई स्टेशन से होकर गुजर गई लाश
सूचना के बावजूद मुरादाबाद रेलवे पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और ट्रेन शव के साथ मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से निकल गई। अब तक कोच में पड़े युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। ट्रेन रामपुर में रुकी और फिर रुद्रपुर रेलवे स्टेशन में भी रुकी, लेकिन शव तक रेलवे पुलिस नहीं पहुंची। लालकुआं पहुंचने पर ट्रेन के गार्ड ने मेमो देकर लाश को लालकुआं रेलवे पुलिस के सुपुर्द किया।
आधी रात के बाद हुई मृतक की शिनाख्त
जिसके बाद जीआरपी लालकुआं ने कोच में पूछताछ की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। आधी रात के बाद मृतक की शिनाख्त मौहम्मद मुस्तकीम के रूप में हुई। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि रामपुर पहुंचने तक युवक की सांस चल रही थी। अगर समय रहते उसे उपचार मिलता तो जान बच सकती थी।