– रविवार रात सड़क पर घूम रहे आवारा सांड बना मौत की वजह, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
Young man dies after colliding with bull, DDC : नैनीताल में छुट्टा जानवर एक बार फिर मौत की वजह बन गए। रविवार एक स्कूटी सवार सड़क पर आवारा घूम रहे सांड से टकरा गया और पीछे से आ रहे वाहन से उसे कुचल दिया। हादसे में स्कूटी सवार की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार रविवार रात 9 बजे शांतिपुरी नंबर दो निवासी वीरेंद्र सिंह (33 वर्ष) अपनी स्कूटी से लालकुआं को जा रहे थे। लालकुआं के पास वह लावारिस सांड से टकरा गए। इससे पहले कि वह संभल पाते पीछे से आए वाहन ने वीरेंद्र को कुचल दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस वीरेंद्र को लेकर डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आधार कार्ड के जरिये शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। बता दें कि छुट्टा जानवरों के कारण दो महीने में रामपुर रोड और हल्दूचौड़ में लावारिस जानवर से टकराकर दो युवकों की मौत हो चुकी है।