– बढ़ौन रेंज के ग्राम पंचायत कौंता की घटना, जंगल में मरा मिला बैल, बकरी व बछिया का पता नही
Leopard terror in Kaunta, DDC : तेंदुए के आतंक से भीमताल विकास खंड में ग्राम पंचायत कौंता के लोग डरे हुए हैं। दो दिन में ही गुलदार ने बैल, बकरी और एक बछिया को मार डाला। सहमे ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग और किसान को मुआवजा देने की मांग की है।
कौंता की पूर्व ग्राम प्रधान अंजू बिष्ट ने बताया कि बढ़ौन रेंज में आने वाली ग्राम सभा में गुलदार ने आतंक मचा रखा है। बीती 15 जुलाई की शाम कौंता निवासी जीवन सिंह बिष्ट पुत्र जगत सिंह बिष्ट का एक बैल और एक बछिया को गुलदार ने शिकार बना लिया। 16 जुलाई को मरा हुआ बैल जंगल में मिला, लेकिन बछिया का पता नहीं चला।
सूचना पर ग्रामीण और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा टीकम सिंह पुत्र जय सिंह की एक बकरी को भी गुलदार ने निवाला बना लिया। पूर्व ग्राम प्रधान ने बताया पशु, ग्रामीणों की अजीविका का एक अहम हिस्सा हैं। ऐसे में वन विभाग को मुआवजा देना चाहिए। ग्रामीणों ने गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है।