जेल में माता सीता का हरण, वानर बन तलाशने निकले कैदी फरार

– एक हत्या के मामले में काट रहा था अजीवन कारावास, दूसरा अपहरण का आरोपी

Prisoner absconds from Haridwar jail, DDC : पवन पुत्र हनुमान ने रावण की लंका दहन कर दी और आज यानी 12 अक्टूबर 24 को रामलीला मंचन में श्रीराम, रावण का वध कर देंगे। रामलीला का ऐसा ही मंचन उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित रोशनाबाद जेल में भी चल रही है। रावण ने माता सीता का हरण कर लिया और शुक्रवार को वानर का किरदार निभा रहे दो कैदी उन्हें तलाशने निकले, लेकिन लौट कर नहीं आए। वानर बने कैदी सीढ़ी लगाकर दीवार फांद गए। अब पुलिस उनकी तलाश में है।

यह घटना बीती शुक्रवार रात की है। जेल से फरार हुए कैदियों में से एक पंकज कुमार को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भोग रहा था। जबकि दूसरा कैदी रामकुमार अपहरण के मामले का आरोपी है। उसका केस में विचाराधीन है और कोर्ट में सुनवाई की जानी थी। दोनों कैदियों ने जेल से बाहर निकलने के लिए एक सीढ़ी का सहारा लिया।

जेल के अंदर कुछ काम चल रहा था, उसी के कारण वहां सीढ़ी लगाई गई थी। रामलीला मंचन के दौरान दोनों पहले सबकी नजरों से दूर गए और सीढ़ी के जरिए बाहर निकल गए। कैदी पंकज रुड़की और रामकुमार उत्तर प्रदेश के गोंड़ा का रहने वाला है।

हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया की जिला कारागार में अपहरण और हत्या के मामले में दो बंदी जेल में बंद थे जो मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं जेल के अंदर एक निर्माण कार्य चल रहा है निर्माण कार्य में लाई गई सीढ़ी की मदद से दोनों कैदी जेल से फरार होने में कामयाब रहे। जिलाधिकारी ने बताया इस मामले में जेल प्रशासन की लापरवाही देखी जा रही है। जेल में चल रही रामलीला में भाग न लेकर सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए था इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच भी कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top