कोल्ड मर्डर्र जॉली जोसफ, 14 साल चला कत्ल का सिलसिला, पति, सास-ससुर और प्रेमी की बीवी, बहन को पहुंचाया कब्र में

– केरल के इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था, साइनाइड देकर उतारा एक-एक को मौत को घाट

Curry & Cyanide The Jolly Joseph Case, DDC : केरल के कोझिकोड़ में हुए ‘कूडाथायी साइनाइड केस’ का जिक्र आज भी कई लोगों के मन में खौफ पैदा कर देता है। जब भी इस मामले का जिक्र किया जाता है तो याद आती है जुर्म की वो भयानक कहानी जिसने सभी को सन्न कर दिया था। इस केस ने ना ही सिर्फ केरल को बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। ये कहानी है कोल्ड मर्डर करने वाली जॉली जोसफ की। केरल की जॉली ने कत्ल की ऐसी पटकथा लिखी, जिसने लोगों को रूह कंपा दी। जॉली ने ये खूनी खेल अपने ही ससुराल में खेला और एक-एक कर पति समेत 6 ससुरालियों को मौत की नींद सुला दिया। इस हत्याकांड को उसने बेहद सुकून से अंजाम दिया और कत्ल का ये सिलसिला लगातार 14 साल तक चलता रहा। कत्ल की ये कहानी एक झूठ से शुरू हुई और सभी को उसने सायनाइड देकर मारा।

कौन थी जॉली?
कूडाथायी साइनाइड केस भारत के केरल राज्य के कासरगोड जिले में स्थित कूडाथायी गांव में हुआ था। इडुक्की के वझावारा गांव के एक धनी इलायची किसान की बेटी जॉली जोसेफ अपने परिवार से कॉलेज जाने वाली पहली महिला थी। वह महत्वाकांक्षी महिला थी, जिसने खेत से परे जीवन के बारे में सपना देखा। बड़े सपनों वाली जॉली की जीवन में 1997 में बदलाव तब आया जब, एक फैमिली फंक्शन में उसकी मुलाकात रॉय थॉमस नाम के लड़के से हुई। रॉय पढ़ा-लिखा और संपन्न परिवार से ताल्लुक रखता था। रॉय के पिता स्कूल में क्लर्क और मां स्कूल टीचर थी। रॉय के तीन भाई-बहन थे।

इन सभी को जॉली ने जहर देकर मारा।
इन सभी को जॉली ने जहर देकर मारा।

एक झूठ से शुरू हुआ जॉली और रॉय का सफर
फैमिली फंक्शन में पहली मुलाकात के बाद जॉली और रॉय में नजदीकियां बढ़ी। पहले दोस्ती और फिर रिश्ता प्यार तक पहुंच गया। दोनों की शादी भी हुई, लेकिन शादी का ये रिश्ता झूठ की बुनियाद पर टिका था। ये झूठ जॉली ने बोला था। जॉली ने रॉय के परिवार को अपना परिचय देते हुए कहा था उसने उच्च शिक्षा प्राप्त की है और उसके पास M.com की डिग्री है।

जॉली का पहला शिकार बनी उसकी सास
शादी के बाद जॉली की सास चालती थी कि वह नौकरी करे, लेकिन झूठ की डिग्री से आखिरी वह नौकरी कैसे करती। सास बार-बार कहती कि तुम पढ़ी-लिखी पोस्ट ग्रेजुएट हो तो घर में क्यों रहती हो। सास का ये दबाव जॉली को परेशान कर रहा था और इसबीच वह प्रेग्नेंट हो गई। प्रेग्नेंसी की वजह से सास ने नौकरी का दबाव बनाना छोड़ दिया, लेकिन जब पैदा हुआ बच्चा कुछ बड़ा हुआ तो सास फिर नौकरी के लिए कहने लगी। वह कहती कि तुम नौकरी करो और बच्चा वह संभाल लेगी। दरअसल, सास अपनी बहू जॉली को अपने पैरों पर खड़ा करना चाहती थी।

केरल का यही वो घर है जहां जॉली ने की हत्याएँ
केरल का यही वो घर है जहां जॉली ने की हत्याएँ

एक दिन सास ने जॉली के पिता को घर बुला लिया। उनसे कहा कि वह जॉली को नौकरी करने के लिए समझाएं। जॉली डर गई कि अब उसका राज खुल जाएगा। ऐसे में जॉली ने वर्ष 2002 में सबसे पहले अपनी सास को रास्ते से हटाया। परिवार को लगा कि उसकी मौत बढ़ती उम्र की वजह से हुई, लेकिन यहां से शुरू हुआ कत्ल का सिलसिला फिर थमा नहीं।

दूसरा शिकार बना ससुर, प्रॉपर्टी का लालच बना वजह
जॉली का दूसरा शिकार उसका ससुर टॉम थॉमस बना। टॉम के पास अच्छी-खासी प्रॉपर्टी थी और सास को मारने के बाद जॉली की नजर ससुर की प्रॉपर्टी पर टिक चुकी थी। जॉली ने अपने चचेरे देवर मैथ्यू को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। मैथ्यू ने साइनाइड लाकर दिया, जिससे उसने पहले सास और फिर ससुर को मौत के घाट उतार दिया।

मां-पिता की मौत से आहत पति बना तीसरा शिकार
पहले मां और फिर अचानक पिता की मौत ने जॉली के पति रॉय को इतना आहत किया कि उसने काम-धंधा छोड़ दिया। वह शराब पीने लगा। सास-ससुर की मौत के बाद जॉली एक तरह से पूरी प्रॉपर्टी की मालकिन बन चुकी थी, लेकिन कानूनी तौर पर प्रॉपर्टी का मालिक उसका पति रॉय था। अब उसने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची। वर्ष 2011 में रॉय अपने बाथरूम में बेहोश मिले, उनके मुंह से झाग निकल रहा था।

रॉय का पोस्टमार्टम हुआ तो पता लगा कि उसकी जान साइनाइड की वजह से हुई। पुलिस ने जांच शुरू कि यह बताया कि रॉय बहुत शराब पीता था और शायद इसीलिए उसकी मौत भी हुई है। पुलिस ने भी इसे सच मान लिया और केस दर्ज नहीं किया।

तीन हत्याओं के बाद हैवान बन गई जॉली
एक के बाद एक तीन हत्याओं को बेहद सफाई से अंजाम देने के बाद जॉली हैवान बन चुकी थी। उसे यह विश्वास हो गया था कि उसे कोई नहीं पकड़ सकता, लेकिन रॉय के चाचा मैथ्यू को जॉली पर शक हो गया। जॉली को भनक लगा तो उसने चचिया ससुर मैथ्यू को साइनाइड देकर रास्ते से हटा दिया। इसके बाद जॉली एक स्कूल टीचर से जिस्मानी संबंध बनाए। हालांकि वह शादीशुदा था और उसकी एक बहन भी थी। जॉली ने नए प्यार को पाने के लिए पहले उसकी बहन और फिर उसकी पत्नी को साइनाइड देकर रास्ते से हटा दिया। जिसके बाद उसने अपने प्रेमी से शादी कर ली।

फिर खुला जॉली के खूनी खेल का राज
रॉय के छोटे भाई-बहन ने जब अपने चाचा और चचेरे भाई की मौत की खबर सुनी तो उन्हें जॉली पर शक हुआ। रॉय के छोटे भाई रोजो थॉमस पुलिस के पास पहुंचे और मौतों की वजह पूंछी। वर्ष 2019 में उन्होंने पूरे मामले की दोबारा जांच करने की मांग की। पुलिस ने सभी शवों को कब्र से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम कराया। पता लगा कि सभी की मौत साइनाइड की वजह से हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने जॉली को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस की पूछताछ में उलझी जॉली ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top