छतरी चैराहे के पास नया बाजार में रात करीब पौने 8 बजे लगी आग, राहत बचाव कार्य में देरी से बड़ा नुकसान
Fire broke out in Naya Bazaar Haldwani, DDC : रात हल्द्वानी के मुख्य बाजार स्थित नया बाजार में आग लग गई। सुबोध बैग की दुकान से दुकान से धधकी आग ने एक के बाद एक कई दुकानों को अपनी चपेट में लिया। राहत बचाव कार्य देर से शुरू होने की वजह से आग बेकाबू हो गई। जिसने 5 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल के पहुंचने से पहले ही 3 दुकाने जलकर राख हो गई। अन्य 2 दुकानों भी चपेट में आईं और आग बेकाबू होने लगी तो जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। दुकानों को ढहा कर आग को बढ़ने से रोका गया। रात करीब पौने 8 बजे धधकी आग को काबू करने में 3 घंटे से अधिक का वक्त और दमकल की 10 गाड़ियां लग गईं।
छतरी चौराहे से मुख्य बाजार की ओर जाने वाले रास्ते पर नया बाजार में बाटा शोरूम है। इस शोरूम के ठीक सामने दूल्हा-दुल्हन के कपड़े किराए पर देने वाली रॉयल टच रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। इस दुकान के नीचे सुबोध बैग की दुकान है। इन्हीं दुकानों से आग धधकी। दुकान शाम करीब 7 बजे बन्द की गई थी। इसके बाद करीब पौने 8 बजे स्थानीय दुकानदारों ने दुकान से धुआं निकलते देखा तो इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी। दमकल के आने का इंतजार करते हुए दुकानदार दुकान के शटर का ताला तोड़ने का प्रयास करने लगे।
दुकान से निकला धुआं घना होने के बावजूद लोगों ने किसी तरह ताला तोड़ा लेकिन शटर खोलते ही आग तेजी से फैलने लगी। यह देख पड़ोसी दुकानदार अपनी दुकानें खाली करने में जुट गए। आग ने बाबा शूज शॉप, गांधी आश्रम और सरदार क्लॉथ हाउस को अपनी चपेट में ले लिया। रात करीब 9 बजे दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचनी शुरू हुई, लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी और तीन दुकानें पूरी तरह से जल चुकी थीं।
जल चुकी दुकानों के आगे की दो दुकानें बाजार के मोड़ पर होने और गली संकरी होने के चलते दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच पाई तो दूसरे बाजार में आग फैलने से रोकने के लिए इन दोनों दुकानों को जेसीबी से ढहाकर आग को बुझाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एनएस कुंवर ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच की जा रही है।