– स्मैक और नशीले इंजेक्शन खरीदने के लिए चोरी कीं भगवान की मूर्तियां, घंटियां और दान
Temple thief Rizwan, DDC : हल्द्वानी कोतवाली परिसर में स्थित हनुमान मंदिर से भगवान की मूर्तियां चोरी करने वाले चोर रिजवान को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है। रिजवान बनभूलपुरा का रहने वाला है और उसने स्मैक व नशीले इंजेक्शन खरीदने के लिए दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पेशेवर चोर है और उसके खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोप को जेल भेज दिया है।
मंगलवार की रात मंदिर के पुजारी भावेश जोशी ने मंदिर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना का खुलासा तब हुआ था, जब एक महिला मंदिर में पूजा करने पहुंची। पाया कि चोर मंदिर का ताला तोड़कर गणेश भगवान की मूर्ति, शिवलिंग, शिव परिवार, तीन बड़े दीपक, दो लोटे, एक नटवर महाराज, दो सिहासन पीतल के, तांबे की एक बड़ी व छोटी परात, एक गोल्ज्यू महाराज की मूर्ति, एक गदा पीतल और दो हजार रुपये चोरी कर ले गया।
पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज किया और महज 10 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुरुवार को प्रेम टॉकिज के सामने निर्माणाधीन बिल्डिंग के अंदर से वार्ड नंबर 14 जवाहरनगर बनभूलपुरा निवासी रिजवान को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी हुई मूर्तियां व नकदी बरामद कर ली गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है। स्मैक व नशे के इंजेक्शन खरीदने के लिए उसने चोरी की। पुलिस टीम में एसएसआई महेंद्र प्रसाद, भोटियापड़ाव चौकी इंचार्ज अनिल कुमार, कांस्टेबल अनिल गिरी, धीरेंद्र सिंह अधिकारी थे।